मैट्रेस्टेक एक्सपो (आई एम् ई) इंडिया वुड 2020 के साथ आयोजित किया जाएगा

Saturday, 16 March 2019

इंडिया वुड, दिल्ली वुड और मुंबई वुड -जैसे देश के शीर्ष वुडवर्किंग ट्रेड फेयर के आयोजक न्यूरेम्बर्ग मेस ने चेन्नई स्थित इंडिया मैट्रेसस्टेक एक्सपो (आई एम् ई), जो भारत का एकमात्र मेट्रेस और अपहोल्सरी प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी है, को अधिग्रहण कर एक और उपलब्धि हासिल की है। मालिकाना हक में बदलाव के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि 2020 में होने वाला अगला एक्सपो 60 फीसदी बड़ा होगा। आई एम् ई को 2013 में चेन्नई में लॉन्च किया गया था। यूनिटेक एक्सपो के निदेशक श्री उन्नी थारक्क्न के अनुसार, भारतीय मेट्रेस और अपहोल्सरी सेगमेंट साल दर साल 8.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

न्यूरेम्बर्ग मेस के सीईओ श्री पीटर ओटमैन ने बताया कि आई एम ई को इंडिया वुड 2020 के साथ 27 फरवरी से 02 मार्च तक ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह फर्नीचर उद्योग के एक महत्वपूर्ण उप-खंड को कवर करता है और एग्जीबिटर्स और विजिटर्स के लिए वैल्युएबल प्लेटफार्म तैयार कर तालमेल बनाता है। यह इंडिया वुड के लिए एग्जीबिटर्स और विजिटर्स प्रोफाइल का पूरक है और विस्तार भी कर रहा है। मैं 2018 में हमारे पिछले आई एम ई की तुलना में, 2020 में एक्जीवीशन एरिया में 60 फीसदी से अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रहा हूँ।‘

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Mattresstech Expo Will Be Held Concurrent with Indiawood ...
NEXT POST
MDF and Particle Board Made of Potato Peel