ग्रीनपैनल को तीसरी तिमाही में 416 करोड़ रूपए का राजस्व, एमडीएफ आयात से घरेलू मांग प्रभावित

Tuesday, 04 April 2023

वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 40. 57 फीसदी घटकर 37.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 63.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। फ3थ्ल्23 में सालाना आधार पर राजस्व 2.36 फीसदी घटकर 416.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट 17.11 फीसदी की गिरावट के साथ 92 करोड़ रुपये आया। एबिटा मार्जिन 428 बीपीएस पर 21.91 फीसदी तक गिर गया। कहा जा रहा है कि शुद्ध लाभ में गिरावट अमेरिका और यूरोप में सुस्त मांग और भारत में बढ़ते एमडीएफ आयात के कारण हुई है। प्रबंधन ने कहा कि एमडीएफ की मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन बढ़ते आयात ने कंपनी की घरेलू मांग को प्रभावित किया है।

एमडीएफ का निर्यात 24 फीसदी बढ़ा है जबकि घरेलू स्तर पर 7 फीसदी की गिरावट आई है। एमडीएफ एबिटा मार्जिन (फॉरेक्स लॉस/ गेन को छोड़कर) घरेलू वॉल्यूम में गिरावट और निर्यात प्राप्तियों में कीमतों में कटौती के कारण तिमाही आधार पर 353 बीपीएस और साल दर साल 452 बीपीएस से कम होकर 25.6 फीसदी रहा। पीएटी 17.29 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा के नुकसान से प्रभावित हुआ। ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री शोभन मित्तल ने कहा कि हमने चुनौतीपूर्ण तिमाही में कार्यशील पूंजी के अनुशासन बनाए रखा और 94 करोड़ रुपये की नकदी पैदा की।

एमडीएफ की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट आई है। एमडीएफ एबिटा मार्जिन (फॉरेक्स लॉसध्गेन को छोड़कर) घरेलू वॉल्यूम में गिरावट और एक्सपोर्ट रियलाइजेशन में कमी के कारण तिमाही आधार पर 353 बीपीएस घटकर 25.6 फीसदी पर आ गया। पीएटी को 17.22 करोड़ रुपये की हानि, विदेशी मुद्रा की हानि (एबिटा से ऊपर) में शामिल 8.45 करोड़ रुपये और वित्त लागत में शामिल 8.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। तिमाही आधार पर प्लाइवुड का वॉल्यूम भी 2.5 फीसदी गिर गई। ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली रूप से 7 फीसदी कम है। उपरोक्त कारणों से समेकित परिचालन मार्जिन (विदेशी मुद्रा हानि/लाभ को छोड़कर) 319 बसीसी पॉइंट गिरकर 23 फीसदी हो गया।

श्री शोभन मित्तल द्वारा दिए गए बयान के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी का शुद्ध ऋण नकारात्मक 145 करोड़ रुपये तक कम हो गया। वे 3 साल के लिए मुख्य प्रायोजक के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर ग्रीनपैनल ब्रांड वैल्यू बढ़ा रहे हैं। वे डिस्ट्रीब्यूशन की पहुंच को भी बढ़ा रहे हैं और वैल्यू एडेड उत्पादों में वृद्धि कर रहे हैं जिन पर भविष्य में उनका काफी ज्यादा फोकस होगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
GREENPANEL Q3 REVENUE RS. 416 CR, MDF IMPORTS HIT DOMESTI...
NEXT POST
WHY ARE HARDWARE AND ACCESSORIES MANDATORY FOR YOUR HOME?