पावरप्लैंक ने लाँच की 8 व 9 फीट के लूवस

Friday, 28 April 2023

स्मित इटरप्राइज ने अपने पावरप्लैंक ब्राॅड मे 50 डिजाइनों में 8 फीट और 9 फीट लक्जरी लूवर पेश कर रहा है। वे मुंबई स्थित प्रतिष्ठित कंपनी हैं और 2001 से प्लाइवुड और लेमिनेट और लूवर जैसे इंटीरियर डेकोरेटिव उत्पादों के एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। अंधेरी और भिवंडी में गो-डाउन और मुंबई और ठाणे में 400़ डीलर नेटवर्क के साथ इन बाजारों में आपूर्ति करने में उनकी मजबूत पकड़ है। उनके 8 फीट और 9 फीट के लूवर को पावरप्लैंक के नाम से पेश किया जा रहा है।

अपने प्रमुख ब्रांड पावरलैम के साथ वे लेमिनेट भी पेश कर रहे हैं। वे जाने-माने आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डेकोरेटर्स को मरीन प्लाईवुड, 1 मिमी, 0.8 मिमी थिकनेस वाले लेमिनेट आदि की सप्लाई कर रहे हैं। कंपनी अब नॉन-फोल्डर लेमिनेट के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ विस्तार कर रही है और पूरे भारत में डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों के लिए वुडन, मार्बल, सॉलिड कलर, स्टोन और फ्लूटेड लेमिनेट के 70 से ज्यादा डिजाइन पेश कर रही है।

कंपनी बाजार आधार का विस्तार करने और अपने उत्पाद को देश के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध कराने के लिए पूरे भारत में डीलरों/डिस्ट्रीब्यूटरों की तलाश कर रही है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
SMIT ENTERPRISE OFFER 8 FT AND 9 FT LOUVERS - POWERPLANKS
NEXT POST
ANTI DUMPING DUTY ON MDF IMPORT NEEDS TO IMPOSE TO SAVE D...