कैलिब्रेटेड प्लाई की खपत बढ़ने से रिकॉन फेस की मांग बढ़ी

Monday, 29 May 2023

रिकॉन फेस विनियर कैलिब्रेटेड प्लाई को ओईएम के माध्यम से अच्छी स्वीकृति मिल रही है, क्योंकि कंपनियां उन्हें उनकी जरूरतों के मुताबिक क्वालिटी की पेशकश भी कर रही हैं। इस उत्पाद को लेकर ओईएम क्वालिटी और प्राइस से बहुत संतुष्ट हैं, और वे इसकी लुक और सरफेस फिनिश के कारण इसे इम्पोर्टेड बर्च प्लाईवुड के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहे हैं।

ओईएम के बीच प्लाईवुड की खपत में वृद्धि देखी गई जा रही, इसलिए 16 मिमी थिकनेस के कैलिब्रेटेड प्लाईवुड की मांग बढ़ रही है। लेकिन, इस कैटेगरी में घटते मार्जिन की वजह से मैन्युफैक्चरर्स ओईएम के बीच रिकॉन-फेस्ड प्लाई को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, इस नए सिरे से बने प्लाईवुड को चार से पांच साल से अपनाया जा रहा है, लेकिन गति धीमी थी। लेकिन अब इसमें काफी अच्छे मार्जिन के कारण मैन्युफैक्चरर इस पर ध्यान दे रहे हैं और अच्छी मात्रा में उत्पादन कर रहे हैं।

रकॅन-फेस्ड प्लाई एक नया उत्पाद है जिसकी शुरूआत पंजाब की सावित्री वुड्स द्वारा किया गया, उन्होंने इसे भारतीय बाजार में ओईएम के बीच व्यापक रूप से इसकी मार्केटिंग की, जिसकी थिकनेस 16 मिमी है, जो ओईएम द्वारा बहुत पसंद की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लाई को ओईएम से बहुत अच्छे ऑर्डर मिल रहें हैं क्योंकि यह कैलिब्रेटेड है और किफायती दाम पर उपलब्ध है।

ओईएम के बीच इस तरह के उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण, दर्जनों ब्रांडों ने इस तरह के प्लाईवुड पेश किए हैं, जिनमें सबुरी प्लाईवुड, सियामप्लाई, रियल प्लाई, मैग्नस प्लाईवुड आदि शामिल हैं। सियाम प्लाई के श्री रवि सिंघल का कहना है कि इस केटेगरी में 16 मिमी. प्लाईवुड की मांग काफी ज्यादा है और इसकी लागत प्रभावशीलता के कारण ओईएम द्वारा इसकी अच्छी इन्क्वायरी की जा रही है, लेकिन ओईएम की शर्त यह है कि प्लाईवुड कैलिब्रेट होना चाहिए। और दूसरी तरफ फर्नीचर निर्माताओं के लिए रिकॉन फेस प्लाई वैल्यू फॉर मनी बन गया है।

हैदराबाद स्थित ओईएम का कहना है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी के 16 मिमी के कैलिब्रेटेड प्लाईवुड की आवश्यकता है। पहले वे इस केटेगरी में इम्पोर्टेड मेटेरियल का उपयोग करते थे, लेकिन पिछले चार वर्षों से, भारतीय ब्रांड और प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी ऐसे उत्पाद पेश कर रही हैं जो उपयुक्त गुणवत्ता वाले हैं और जरूरतों को पूरा करते हैं। जयपुर स्थित एक ओईएम का कहना है कि फेस विनियर की तुलना में कैलिब्रेशन अधिक महत्वपूर्ण है; इसलिए, यदि प्लाईवुड को कैलिब्रेट किया जाता है तो रिकॉन फेस विनियर वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। तकनीकी विशेषज्ञों का सुझाव है कि यदि कोई कंपनी 0.4 मिमी से अधिक थिकनेस वाले रिकॉन फेस विनियर का उपयोग करती है, तो यह उत्पाद की क्वालिटी हार्डवुड फेस विनियर प्लाईवुड जितनी अच्छी होगी।

 

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
RECON FACE DEMAND GROW WITH CALIBRATED PLY CONSUMPTION
NEXT POST
GOVT. PROJECTS ASK FOR FIRE RATED PLYWOOD NOW