विपरजॉय साइक्लोन के चलते गुजरात के राजकोट, मोरबी और गांधीधाम स्थित वुड पैनल और लेमिनेट का उत्पादन ठप पड़ गया है। साइक्लोन की गंभीरता को देखते हुए जारी एलर्ट के चलते सरकार ने एतियातन फैक्ट्रियों के कामकाज रोकने के निर्देश दिए। इंडस्ट्री ने भी सावधानी बरतते हुए 15 जून से तीन दिनों के लिए उत्पादन रोक रखने का फैसला किया।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक राजकोट, मोरबी, गांधीधाम व आसपास के क्षेत्र में साइक्लोन के गंभीर प्रभाव 15 जून की रात से ही दिखने लगा, क्योंकि हवाएं काफी तेज चल रही है और लगातार तेज बारिश हो रही है। सावधानी बरतने की वजह से साइक्लोन के चलते इंडस्ट्री को कोई नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन उत्पादन ठप रहने से व्यापारिक आर्थिक नुकसान उठाना पड. रहा है।
गौरतालाब है कि गांधीधाम, राजकोट, मोरबी के इलाके में तकरीबन 50 लमिनेट की फैक्ट्रियां, दो दर्जन से ज्यादा पार्टिकल बोर्ड यूनिटें, लगभग 50 प्लाइवुड व विनियर की यूनिटें तथा 300 से ज्यादा सॉ मिल लगी हैं।