रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन का होटल हयात में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विजय पटेल जी अध्यक्ष, महामंत्री बीके सिंह कोषाध्यक्ष, ए के त्रिपाठी एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी, कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी, छत्तीसगढ़ चेंबर इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शौरानी जी, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी, छत्तीसगढ़ चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव जी, विदर्भ नागपुर से योगेंद्र बंग जी एवं पूर्व अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।

यह कार्यक्रम होटल हयात में रखा गया जिसमें 300 से ज्यादा मेंबर्स शामिल हुए। विशेष रूप से पदाधिकारी में पूर्व महामंत्री बाबूराम मोदी, महेश पटेल, नारायण खेमा, राजेश सचेदेवा, विजय गिदवानी, लालू भाई, ईश्वर पटेल, कान्ति भाई पटेल, योगेश पटेल, दीपक गिदवानी, नयन पटेल, नागेन्द्र तिवारी, बसंत पटेल, सूरज अशोपा, विकास गुप्ता एवं बिलासपुर के व्यापारी भी मौजूद थे। रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन व्यवसाय के अलावा सेवा भाव का भी काम करती है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)