मालचंद एंड संस ग्रुप ने गैबाॅन में लगाया फेस विनियर यूनिट

Tuesday, 16 January 2018

मालचंद एंड संस ग्रुप, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रहा है। इस क्रम में कंपनी, अफ्रीका के गैबॉन में फेस विनियर मैन्यूफैक्चरिंग इकाई लगा रही है। कंपनी के निदेशक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि उनकी विनियर इकाई कुछ महीनों में कर्मशियल उत्पादन शुरू कर देगी। कंपनी पहले चरण में 4 विनियर पीलिंग मशीन लगा रही है। उन्होने बताया कि ओकूमे फेस विनियर की स्वीकृति भारत में बढ़ रही है, जो हमें मांग को पूरा करने में मदद करेगी। भारत के अलावा, हम अपने फेस विनियर को अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी एक्सपोर्ट करेंगे।

सुरत स्थित मालचंद एंड संस ग्रुप, बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रकार के प्लाइवुड, शटरिंग प्लाई और बगास आधारित पार्टिकल बोर्डं बनाती है, साथ ही कंपनी के पास अपना रेजिन प्लांट भी है। वर्ष 1989 में स्थापित कंपनी वाटर प्रूफ प्लाइवुड, फिल्म फेस प्लाइवुड, प्री लैमिनेटेड बोर्ड, एमआर हार्ड वुड प्लाइवुड, बीडब्ल्यूआर हार्डवुड प्लाइवुड, बगास पार्टिकल बोर्ड, आदि की अग्रणी निर्माता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि हम इंटरनल पैनलिंग और डेकोरेटिव के लिए बेहतर गुणवत्ता के साथ उत्पाद की पेशकश करते हैं। अच्छी तरह से सुसज्जित कारखाने और अत्याधुनिक मशीनरी, वितरकों और डीलरों के साथ, हम एक भरोसेमंद प्रोडक्ट बनाते हैं। एक आईएसओ 9001 और आईएसओ 14001 गुणवत्ता मानकों के साथ उत्कृष्ट परिष्करण क्षमता के साथ, हमने प्रतिस्पर्धी बाजार में उच्च गुणवत्ता पूर्ण, कम लागत के साथ उत्पादन और समृद्धि हासिल की हैं। हमारे सभी उत्पाद आईएसआई मार्क के साथ प्रमाणित है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Malchand & Sons Group Enters into Gabon for Face Veneer M...
NEXT POST
Price War Hits Margins of MDF Producers