जी-डेकाॅर ने पीवीसी एज बैंड टेप का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

person access_time   5 Min Read 17 January 2019

जी-डेकाॅर इंडस्ट्रीज, किसी भी लैमिनेट शीट के लिए पीवीसी एज बैंड टेप की एक विस्तृत कलेक्शन के साथ बाजार में उतर रही है। उन्होंने जनवरी 2019 में हरियाणा के सांपला में अत्याधुनिक तकनीक से उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसमें हाई कैपेसिटी वाली दो बड़ी लाइनों के साथ उत्पादन क्षमता 40 लाख मीटर प्रति माह है। उन्होनें व्यापक शोध करने और समझ बूझ कर एज बैंड बाजार में कदम रखा है। लंबे समय से वुड पैनल व्यापार के लैमिनेट बिज़नेस में एक लिडिंग प्लेयर होने के नाते, वे बहुत अनुभवी हैं। उन्हें अपने ब्रांड जी-डेकॉर के साथ बाज़ार में स्वीकृति के साथ-साथ एक बेहतर अवसर भी मिला है।

कंपनी के निदेशक श्री मयंक गर्ग ने प्लाई रिपोर्टर को बताया कि हम इसे उचित ब्रांडिंग, प्रचार और प्रभावी मार्केटिंग के साथ पूरे भारत में उतारने के लिए तैयार हैं। यह वह उत्पाद है जिसके लिए हम ओईएम के साथ-साथ
रिटेल सेगमेंट को एज बैंड टेप की अलग-अलग आकार और लंबाई की पेशकश करेंगे। हम खुदरा ग्राहकों को ध्यान में रखकर 25 मीटर का रोल भी शुरू करने जा रहे हैं। हमारे खुदरा और ओईएम की बिक्री का अनुपात क्रमशः 60ः40 होगा। उन्होंने कहा कि विकल्पों की विशाल रेंज में लैमिनेट्स से मेल खाते कई विशिष्ट डिजाइन पेश किए जा रहे हैं। जीडेकॉर एज बैंड टेप जर्मन तकनीक से 100 फीसदी वर्जिन पॉलीमर से बना है।

श्री मयंक गर्ग ने बताया कि हमारा उत्पादन वर्तमान में 40 लाख मीटर प्रति माह है जिसमें सालाना 20 करोड़ रूपए का कारोबार करने का लक्ष्य है। हमारे संयंत्र में दूसरों की तुलना में चार गुना अधिक क्षमता वाली मशीनें
हैं, जिनके द्वारा हम रंगों की विशाल रेंज (वर्तमान में लगभग 250) की पेशकश कर सकते हैं। हम खुदरा विक्रेताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे पास पूरी तरह से संगठित हैंडलिंग और कॉर्पोरेट संस्कृति जैसी ग्राहक सेवाओं के साथ कलर, गुणवत्ता और ब्रांड की मौजूदगी की व्यापक रेंज होगी। इसमें उत्कृष्ट सेवा और विभिन्न प्रकार के प्रेजेंटेशन के साथ कारपेंटर, ठेकेदार, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर के लिए अलग-अलग टीमें होंगी। हमारा कामकाज ग्राहकों के लिए आसान और आकस्मिक संचालन नहीं होगा। हम ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि डीलरों के लिए एक सॉफ्टवेयर मैकेनिजम होगा, जिसके माध्यम से वे अपने आर्डर की स्थिति को स्वयं ट्रैक कर सकते हैं तदनुसार अपने ग्राहकों के साथ कंपनी के कर्मचारी के रूप में संवाद कर सकते
हैं। वे बिना किसी कम्युनिकेशन गैप के रिपोर्टिंग को भी संभाल सकते हैं। जब उनसे बाजार के इम्पोर्टेड सेगमेंट के साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे विचार में आयात बाजार बहुत बड़ा है, लेकिन यह सस्ता और व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि विभिन्न खेप/ऑर्डर में अक्सर कलर बदल जाते हैं। वे अच्छी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद देने में भी सक्षम नहीं हैं। भारतीय प्लेयर्स बिक्री के बाद गुणवत्ता और उत्कृष्ट सेवा से प्रभावित होते हैं। उनकी राय में भारत में 2 दर्जन से अधिक पीवीसी एज बैंड टेप ब्रांड हैं, लेकिन उपयोगकर्ता हमारे सेल्स सर्विस, ऑफरिंग, गुणवत्ता, मात्रा, रंग और मेटेरियल की उपलब्धता के साथ साफ अंतर महसूस कर सकते हैं।

You may also like to read

shareShare article
×
×