सेंचुरी प्लाई का लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 52 करोड़ रु

Thursday, 12 December 2019

प्लाइवुड निर्माता सेंचुरी प्लायबोर्ड्स (इंडिया) ने शुद्ध लाभ में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो कि सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए 52 करोड़ रुपये से अधिक था। इनकी एक साल पहले की अवधि में शुद्ध लाभ 38 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान शुद्ध राजस्व 564.44 करोड़ रूपए की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 589.35 करोड़ रु रही। अनुकूल बाजार स्थितियां, कमोडिटी की कम कीमतें और बेहतर बिक्री के कारण मार्जिन में सुधार हुआ है। सेंचुरी प्लाई के चेयरमैन श्री सज्जन भजंका ने कहा कि पार्टिकल बोर्ड और एमडीएफ की मांग में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

उन्होने बताया कि हम बहुत अच्छे आर्थिक परिदृश्य नहीं होने के बावजूद वृद्धि की है, जिसके बारे में आप सभी जानते हैं। हमारा राजस्व और मार्जिन में काफी सुधार हुआ है, और यह प्रदर्शन दूसरी तिमाही के आंकड़ों में दिखता है। प्लाइवुड सेगमेंट अभी भी दबाव में है और हम यहां शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। दूसरी बात, आने वाले समय में रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ का अनुमान है, जो इस तरह के कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा। जीएसटी का लागू होना, निश्चित रूप से आने वाले समय में मजबूत विकास प्रदान करेंगे। लैमिनेट में, हमने असाधारण वृद्धि के साथ-साथ मार्जिन में महत्वपूर्ण सुधार किया है। यह क्वार्टर लेमिनेट के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्वार्टर था और हमें आने वाले क्वॉर्टर्स में इसमें में काफी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। एमडीएफ और पार्टिकल बोर्ड का हमारा नया उद्यम सर्वोत्तम क्षमता उपयोग तक पहुंच गया है। हम वांछित टॉपलाइन और बहुत अच्छा ऑपरेटिंग मार्जिन प्राप्त कर रहे हैं।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Centuryply Profit Rs 52 Cr In July Sept Quarter
NEXT POST
Turning Points of 2019 - Timber: High Price, a Constant P...