कोरोना लॉकडाउन का असर - उम्मीद से भी ज्यादा हो सकते हैं हालात गंभीर

Saturday, 28 March 2020

कोरोना वायरस अब पुरे विश्व  के 175 देशों में फैल चूका है । इसके चलते हालात काफ़ी गंभीर हो सकते हैं । भारत में कूल 902  मामले आ चुके हैं जिनमे से कूल 20 लोगों की मौत हो चुकी हे। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन के चलते आगे चलके काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हे । भारत में केवल 22.10 फीसदी सैलरी क्लास के हैं तथा 76.20 फीसदी वल्नरेबल वर्कर्स हैं । Lockdown के कारण सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्ता पे पड़ेगा। सोशल सिक्यॉरिटी की कमी के चलते ये कहना लाज़मी हे क भारत की हालत दयनीय है।

अन्य देशों के मुकाबले भारत पर  इस वायरस का असर काफ़ी गहरा और अलग होने वाला हे। अगर आंकड़ों की बात करे तो भारत में  10 में से सिर्फ 2  लोग ऐसे हैं जिनकी सैलरी है या फिक्स कमाई है । विकसित देशों के मुक़ाबले भारत में 21 दिन Lockdown का लोगों पर गंभीर परिणाम होगा ।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
COVID-19 - Launch of Corona Armor Tracker App - Get infec...
NEXT POST
Covid 19 RBI big announcement at the time of crisis - ma...