दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे। शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे।
शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.
The markets were on a vulnerable spot during October. The payments as ...
The Era of full Poplar Ply has started knocking on the plywood market ...
Particle Boards is poplar product for Modular Furniture making hence i...
After implementation of mandatory ISI mark on Plywood, MDF and particl...
Indian market is performing better since July second week. The first q...
In the decorative laminate segment, High Pressure Laminate (HPL) is le...