दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे। शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे।
शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.
It has been a transformative year for plywood sector at large. With re...
Uttar Pradesh is going to become the highest manufacturing capacity of...
Greenply Industries Ltd announced its new integrated wood panel produc...
A delegation of FIPPI, led by Shri N. K Agarawal, Patron, FIPPI and Dr...
Ply Reporter has been regularly receiving query of contact of those co...
Growing demand for Acrylic laminate has been supporting domestic produ...