मंदी में चली जाएगी दुनिया की वैश्विक अर्थव्यवस्था - भारत और चीन पर असर नहीं : संयुक्त राष्ट्र

person access_time3 01 April 2020

Coronavirus का असर अब पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, और संयुक्त राष्ट्र की ताजा व्यापार रिपोर्ट के मुताबिक मंदी में चली जाएगी पूरी दुनिया की  वैश्विक अर्थव्यवस्था, जबकि भारत और चीन में इसकी आशंका काफ़ी हद तक कम बताई जा रही है। इसका मतलब ये हे के भारत और चीन में इसका असर ना होने की उम्मीद है।

विकासशील देशों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा

रिपोर्ट के अनुसार Coronavirus ने जिस कदर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है । उसकी वजह से इस दौरान खरबों डॉलर का नुकसान होगा तथा विकासशील देशों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा ।

दुनिया में आने वाली आर्थिक संकट से विकासशील देशों को बाहर निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र 2500 अरब डॉलर के राहत पैकेज की सिफारिश पेश करेगा क्योकि पूरी  दुनिया के करीब दो-तिहाई लोग इन्ही देशों में रहते हैं ।

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) के ताज़ा विश्लेषण के अनुसार पूरी दुनिया की दो-तिहाई आबादी प्रभावित होगी। इसके चलते अगले दो सालों के अंदर करीबन 2,000 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर के विदेशी निवेश प्रभावित होगा।

 

You may also like to read

shareShare article