विद्यालैम लेमिनेट्स करेगी अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार

Wednesday, 01 July 2020

ेजी से बढ़ते लेमिनेट ब्रांड विद्यालैम इस साल अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एक और 20 डिलाइट का प्रेस लगाने का फैसला किया है, जो इस साल सितंबर तक अपना कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर देगा। विद्यालैम लेमिनेट्स, लैमिनेट बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी विद्या लैमटेक एलएलपी द्वारा शुरू किया गया ब्रांड है, जिसने करीब डेढ़ साल पहले उत्पादन शुरू किया था। उनके पास प्लाइवुड उद्योग में काम करने का पिछले 32 वर्षों का लंबा अनुभव है। उनका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगभग 7.5 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और नवीनतम मशीनों और तकनीकों से लैस है। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजकुमार अग्रवाल ने प्लाई रिपोर्टर से कहा कि उन्होंने इस साल के शुरुआत में ही इसकी क्षमता विस्तार करने का फैसला किया था, और उन्हें उम्मीद है कि इस साल सितंबर के अंत तक नए प्रेस का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में 1.5 लाख सीटें अतिरिक्त जोड़ लेगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि कंपनी एकप्रेस की वर्तमान क्षमता का सफलतापूर्वक उपयोग कर रही है और अपने बाजार का विस्तार लगभग पूरे भारत में कर चुकी है।

कंपनी ने विभिन्न प्रदेश के बाजार में तकरीबन 28 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर को सफलतापूर्वक नियुक्त किया है और नार्थ और ईस्ट इंडिया के बाजार में बहुत मजबूत स्थिति में है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके पास एक ही परिसर में 6 लेमिनेट प्रेसें स्थापित करने का बुनियादी ढांचा है और धीरे-धीरे मांगों के साथ क्षमता में वृद्धि करेंगे। विद्या लैम वर्तमान में 0.8 मिमी लेमिनेट, डोर स्किन और लाइनर ग्रेड लेमिनेट पेश करती हैं। दूसरा प्रेस स्थापित करने के बाद कंपनी 1 मिमी के लेमिनेट केटेगरी में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसे वे इस साल दिवाली से पहले लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं।

श्री अग्रवाल भारत में लेमिनेट में वृद्धि की बेहतर संभावना देखते हैं। उनका कहना है कि वर्तमान संकट के समय में उन्होंने मई महीने में अपनी क्षमता का 30 फीसदी सफलतापूर्वक उपयोग किया और आने वाले महीनों में यह धीरे-धीरे बढ़ेगा। वह यह भी कहते हैं कि इसके डिजाइन, डीलरों द्वारा बहुत सराहे जाते हैं और वितरकों से कई अच्छी इनक्विरी भी मिलती हैं क्योंकि वे डिजाइन को देखकर खुश होते हैं और बडी संख्या में ग्राहकों द्वारा पसंद भी किया जाता है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Vidyalam Laminates to Expand Its Production Capacity
NEXT POST
Greenlam Anti-Bacterial Laminates