ओडिशा में नए एमडीएफ प्लांट का प्रस्ताव

Tuesday, 08 December 2020

ओडिशा के खुर्दा जिले में एक नया एमडीएफ प्लांट स्थापित होने जा रहा है, जिसे हाल ही में राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 93 करोड़ रुपये के निवेश कर 72,000 क्यूबिक मीटर की वार्षिक क्षमता वाले एक मिडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए गैलेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को राज्य स्तरीय समिति द्वारा मंजूरी मिल गई है।

प्रदेश के उद्योग सचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि कंपनी खुर्दा जिले के मालीपाड़ा में अपनी इकाई स्थापित करेगी, जो 310 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी। बिड़ला समूह की एक कंपनी मंगलम टिम्बर की भारत के सबसे पुराने एमडीएफ ब्रांड डुराटफ के बाद ओडिशा में यह दूसरी एमडीएफ प्लांट होगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
New MDF plant proposed in Odisha
NEXT POST
Big Relief to Industry by Re-Opening of Formaldehyde Unit...