Spacewood फर्नीचर फैक्टरी में भीषण आग, करोंड़ों के नुकसान की आशंका

Thursday, 31 December 2020

नागपुर स्थित फर्नीचर कंपनी स्पेसवूड में भीषण आग लगने की खबर है, जिसे बुझाने के लिए 16 दमकल अग्निशामक को घंटो मशक्कत करनी पड़ी है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भीषण बताई जा रही है कि करोड़ों की संपति जलकर खाक हो गई है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है। 

स्पेसवूड, भारतीय फर्नीचर सेक्टर में अग्रणी ब्रांड है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित है। कंपनी के स्टोर भारत के विभिन्न षहरों में मौजूद है। कंपनी विभिन्न रेंज के होम, आॅफिस, किचेन फर्नीचर के साथ साथ डोर्स का भी उत्पादन करती है।  

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Need of the Hour, Calibrated Plywood - Rajiv Parashar
NEXT POST
Checkout The Virtual Launch Video of ADVANCE PVC Folder V...