तीसरी तिमाही में रुशील डेकॉर का रेवेन्यू बढ़ा

Monday, 05 April 2021

31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में रुशिल डेकाॅर की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 92.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 86 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 9.34 करोड़ रुपये से घटकर 5.33 करोड़ रुपये हो गया। तीन महीने के अनुक्रमिक आधार पर कंपनी ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि के दौरान, इन्होने कुल आय 93.26 करोड़ अर्जित की है, जबकि  30 सितंबर, 2020 को समाप्त अवधि के दौरान 95.35 करोड़ थी। पिछले तीन महीनों की इसी अवधि में शुद्ध लाभ 5.33 करोड़ थीजबकि सितंबर, 2020 को समाप्त अवधि में 6.81 करोड़ रूपए थी ।

9 महीनों की अवधि में कंपनी ने इस वर्ष की कुल आय रु 238.07 करोड़ रूपए अर्जित की जबकि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त सामान अवधि में 161.20 करोड़ रिपोर्ट की। एमडीएफ और डेकोरेटिव लैमिनेट बनाने वाली कंपनी रुशिल डेकाॅर के शेयर की कीमतों मेंतेज उछाल है जो नवम्बर 2020 में 90 रूपए से बढ़कर जनवरी 2021 को लगभग 200 रुपये तक पहुंच गया था।

दक्षिण भारत में, रुशिल डेकाॅर की बड़ी क्षमता वाली नई एमडीएफ प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है। रुशिल डेकाॅर के डीलर इस क्षमता वृद्धि से काफी उत्साहित हैं क्योंकि अब उन्हें मेटेरियल सुगमता से उपलब्धता होगी।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Rushil Decor Revenue Up In Q3
NEXT POST
Ligna 2021 To Start On 27th Sept