गांधीधाम स्थित अरुणाचल टिम्बर ट्रेडर्स की पार्टिकल बोर्ड यूनिट में भीषण आग, करोड़ो का नुकसान
गांधीधाम स्थित अरुणाचल टिम्बर ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड की पार्टिकल बोर्ड यूनिट में भीषण आग की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून 2021 को प्लांट के बूस्टर पम्प से आग पकड़ने के बाद धीरे धीरे पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय प्रसाशन के मुताविक पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया है। कंपनी में भरी मात्रा में फिनिश्ड पार्टिकल बोड और रॉ टिम्बर के स्टॉक जलकर नष्ट हो गए है। आग की चपेट में आने से प्लांट में लगी कई मशीनरी जलकर खाक हो गई है। प्रसाशन के मुताविक आग इतनी भीषण थी कि कई दमकल गाड़ियां लगने के बावजूद छह सात घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक आग कि लपटें काफी तेज थी और सबकुछ जलकर खाक हो गया है। प्रसाशन के मुताविक इस दुर्घटना में करोड़ों कि संपत्ति और जान माल के नुकसान कि आशंका है। इसकी जांच चल रही है। आग की इस घटना से भारत के महत्वपूर्ण टिम्बर हब गांधीधाम में हाहाकार मचा हुआ है।
गांधीधाम, गुजरात स्थित एटीटी पैनल पार्टिकल बोर्ड, पांच साल पहले आधुनिक मशीनों से लैस यूनिट लगाई थी, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 250 क्यूबिक मीटर है, और बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए जाने जाते है।