ग्रीनप्लाई गुजरात में 800 सीबीएम का एमडीएफ प्लांट स्थापित करेगी

Saturday, 14 August 2021

भारत की अग्रणी प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एमडीएफ बोर्ड के व्यवसाय में उतरने की घोषणा की है। ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के वडोदरा जिले में स्थापित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 548 करोड़ रूपए है। इसके लिए, कंपनी के निदेशकमंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में मेसर्स बाहू पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की भी घोषणा की।

 

प्रति दिन 800 क्यूबिक मीटर (सीबीएम) की स्थापित क्षमता वाले प्लांट से इसके फुल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन पर 600-650 करोड़ रूपए प्रति वर्ष का राजस्व हासिल करने की क्षमता है। मार्च 2023 तक प्लांट का काम काज शुरू होने की उम्मीद है। इसके माध्यम से कंपनी की योजना एमडीएफ की सभी कटेगोरी और सब-कटेगोरी का उत्पादन करने की है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से थिन और थिक, प्री-लैम और अन्य वैल्यू एडेड प्रोडक्ट उत्पाद शामिल किये जाएंगे।

घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए, कंपनी के सीईओ और जेएमडी श्री मनोज तुलसियन ने कहा, “मौजूदा परिदृश्य में उपभोक्ताओं की मांग में बदलाव के साथ, एमडीएफ उद्योग को इसके बहुमुखी अनुप्रयोग के कारण तेजी से बढ़ने की उम्मीद है और यह प्रवृत्ति बनी रहने वाली है। यह निवेश हमें इस दीर्घकालिक अवसर को भुनाने और पश्चिमी बाजार में अपना नेतृत्व स्थापितकरने में मदद करेगा।‘‘

 

‘‘प्लांट रणनीतिक रूप से कृषि क्षेत्र में स्थित है जहाँ कच्चे माल, की आसान खरीद सुनिश्चित की जा सकती है और बंदरगाहों और राजमार्गों से निकटता के चलते यहां हमें कई फायदे होंगे। वुड पैनल उद्योग में 30 से अधिक वर्षों के प्रबंधन के काफी अच्छे अनुभव के साथ, हम विभिन्न उद्योगों की सेवा के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं।‘‘

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
HPMA Supports The Price Hike Of 7% On Plywood And Rs 2/Sq...
NEXT POST
AIPMA Issues Log Girth Advisory, Ask To Fix Purchase of T...