अग्नि प्लाईवुड अपने ऑटोमेटेड प्लांट में बने सर्वोत्तम गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करते है

Monday, 23 August 2021

अग्नि प्लाईवुड यमुनानगर स्थित शिवम वुड इंडस्ट्रीज का वर्षों पुराना ब्रांड है। वे अपने पावर पैक क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं जो भारत के सबसे एडवांस ऑटोमेटेड प्लांट में बनाए जाते है, जहाँ इनके इन-हाउस आर एंड डी भी किये जाते है। अग्नि प्लाईवुड पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से अग्रणी ब्रांडों मे एक हैं। वे इसके अंतर्गत अग्नि प्लेटिना, अग्नि एम्पोरिया, अग्नि मिंगल इत्यादि जैसे उत्पादों के सीरीज पेश करते हैं। वे लेमिनेटेड प्लाईवुड, इम्पोर्टेड फ्लेक्सी प्लाईवुड, इम्पोर्टेड टीक प्लाईवुड, इम्पोर्टेड एमडीएफ, फिल्म फेस प्लाईवुड, फ्लश डोर और पैनल डोर की भी पेशकश करते हैं।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी हर महीने 20 लाख वर्ग मीटर प्लाईवुड शीट बनाने की है, जिसके लिए प्लांट में नवीनतम और अत्यधिक परिष्कृत तकनीक से लैस कुशल व् अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी अपनी संगठित कार्य संस्कृति और एक्सीलेंट आफ्टर सेल्स सर्विस के साथ सबसे उत्तम गुणवत्तापूर्ण प्लाईवुड की पेशकश करती है। उनके पास कारखाने के अंदर कई टन लॉग स्टोर करने की क्षमता है। उत्पाद को पूरी तरह से टरमाइट प्रूफ बनाने के लिए एक लॉग ट्रीटमेंट पौंड बनाया गया है।

अग्नि प्लाईवुड पूरे भारत में लाखों लोगों द्वारा ट्राइड, टेस्टेड और विश्वसनीय ब्रांड है। उनके प्लांट में लगी हर मशीन बिना कोई परेशानी के उत्पाद बनाती है। अग्नि प्लाईवुड को पहले क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर द्वारा काफी परिष्कृत प्रयोगशाला में जांचा जाता है फिर बाजार में भेजने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने उपभोक्ताओं के फायदे के लिए लगातार फ्यूचरिस्टिक उत्पाद पेश किए हैं। उनके पास अग्नि प्लाईवुड को एक लीडिंग ब्रांड बनाने के लिए पर्याप्त विजन है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Agni Plywood Offers the Best Quality Products Manufacture...
NEXT POST
TESA HDHMR BOARD: The Multiutility Solution