एल्युमीनियम कम्पोजिट पैनल्स की कीमत 10 फीसदी बढी

Friday, 03 September 2021

कच्चे माल की बढ़ती लागत के बाद भारत में एसीपी सेगमेंट में भी कीमतें बढ़ी है। एसीपी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने मेटल और प्लास्टिक कंपोजिट के संयोजन से निर्मित विभिन्न कम्पोजिट पैनलों में 7-10 फीसदी कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

अधिकांश प्लेयर्स ने 1 सितंबर 2021 से कीमतों में वृद्धि लागू करने की बात कही है। एसोसिएशन के सदस्यों ने 20 अगस्त, 2021 को एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई और उद्योग की वर्तमान चुनौतियों जैसे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और देनदारों के डिफॉल्ट होने को नियंत्रित करने पर चर्चा की।

पिछले 5 महीनों में कच्चे माल जैसे एल्युमीनियम कॉइल, पीई ग्रैन्यूल्स, पॉलिमर फिल्म्स, ट्रांसपोर्ट कॉस्ट बढ़ने के कारण, एसीपी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने उत्पादों का फिर से मूल्य निर्धारण करने का फैसला किया। उनके कच्चे माल की कीमत में इस वृद्धि को समायोजित करने के लिए, हमारे तैयार उत्पाद (एल्यूमीनियम कम्पोजिट पैनल) की कीमत में 7 से 10 फीसदी वृद्धि करना आवश्यक है।

 

सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से 1 सितंबर, 2021 से अलग-अलग वेरिएंट पर 7-10 फीसदी बढ़ोतरी करने पर सहमति जताई है।‘ डिफाल्टर की संख्या बढ़ने के संबंध में, सदस्यों ने उनका नाम और विवरण पोर्टल पर साझा करने का प्रस्ताव रखा ताकि अन्य सदस्यों को इसके बारे में पता चल सके और वे उनके साथ आगे के सौदे से बच सके।

बैठक में श्री पवन गर्ग (रेनॉर्च), श्री अशोक भैया (अलुडेकॉर ), श्री ललित मित्तल (सिटीबॉन्ड), श्री विजय मित्तल (वंडर), श्री सुमित गुप्ता (एलस्टोन), नरेश गर्ग (एलेक्स), श्री प्रकाश जैन (विवाबॉन्ड), जैसे एसीपी निर्माताओं ने भाग लिया। इसके आलावा श्री सुभाष जैन (इंडोबॉन्ड), श्री कुश सिंघल (एलोमैक्स), श्री चापसी गाला (टाइमेक्स बॉन्ड), श्री उदित गोयल (अलुटफ), श्री राजेश शाह (यूरोबांड), श्री विकास सिंह (हाइनाडेकॉर), श्री राजेश गुप्ता (अलुटेक), श्री सुनील मेहता (पायनियर), श्री सतीश पटेल (मेपल), श्री विकास गोयल (अलडेको) और श्री निखिल अरोड़ा (वर्गोपैनल), श्री राजेश (फ्लेक्सिबॉन्ड), श्री सौरभ गर्ग (इम्पीरिया), श्री सुमित सिंघल (स्काईबॉन्ड), श्री सुरेश गाला (फोरमैन) ने भी उपरोक्त निर्णय पर अपनी सहमति जताई।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Aluminium Composite Panels Prices Increased By 10%
NEXT POST
Anti Dumping Duty on Melamine Import from China Reduces T...