ाारत की अग्रणी प्लाइवुड कंपनी, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से स्टैंडअलोन आधार पर 448.88 करोड़ रुपये शुद्ध राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधिकी तुलना में 200.68 करोड़ रु से 124 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पिछले वर्ष की इसी अवधि के 8.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.89 करोड़ रु. रही।
वुड पैनल और डेकोरेटिव इंडस्टी से संबंधित उत्पादों के सेगमेंट वाइज रेवेन्यू कलेक्शनः प्लाइवुड और संबद्ध उत्पाद में पिछले वर्ष की समान अवधि के 98.82 करोड़ रुपये से इस वर्ष 222.62 करोड़ रुपये रहा; लेमिनेट और संबद्ध उत्पाद से पिछले साल के 40.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 87.88 करोड़ रुपये रहा;एमडीएफ में पिछले साल के 30.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 91. 04 करोड़ रुपये और पार्टिकल बोर्ड में पिछले साल की समानअवधि के 8.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 23.78 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन श्री सज्जन भजंका ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए हम काफी अच्छा प्रदर्शन करके बहुत खुश हैं। हालांकि पिछली तिमाही काविड की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण थी, फिर भी हम इस में अपने कारोबार को उम्मीद से ज्यादा बढ़ाने में कामयाब रहे। हमारा मानना है कि जून में मजबूत रिकवरी हमारे लिए आने वाली तिमाहियों के प्रदर्शन में इस निरंतरता को बनाए रखने का संकेत है।