सिलिकॉन सीलेंट के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश

Wednesday, 20 October 2021

वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत डीजीटीआर ने चीन से सिलिकॉन सीलेंट के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने के लिए अंतिम प्रस्तुतिकरण को अधिसूचित किया है। एलस्टोन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तथा भारत में संबद्ध वस्तुओं के एक अन्य उत्पादक एचपी एडहेसिव्स प्रा. लिमिटेड, जिन्होंने इसकी शुरूआत की इसके अलावा, याचिकाकर्ता की जानकारी के अनुसार तीन और उत्पादक हैं, अर्थात् आदर्श स्पेशलिटी केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, एनाबॉन्ड लिमिटेड, एस्ट्रल पॉली टेक्निक लिमिटेड जिन्होंने वर्तमान जांच का न तो समर्थन किया है और न ही विरोध किया है।

 

विचाराधीन उत्पाद ‘‘सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, और थर्मल पावर अनुप्रयोगों के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले सिलिकॉन सीलेंट को छोड़कर सिलिकॉन सीलेंट‘‘ है जो चीन से उत्पादित या निर्यात किया गया है। प्राप्त तर्कों, सूचनाओं, किए गए अनुरोधों और प्राधिकारी के समक्ष उपलब्ध तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकारी ने निष्कर्ष निकाला है कि विचाराधीन उत्पाद को संबद्ध देश से सामान्य मूल्य से कम कीमत पर निर्यात किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप डम्पिंग हुआ है, और घरेलू उद्योग को क्षति हुई है।

संबद्ध उत्पाद के आयातों और घरेलू उद्योग के निष्पादन की जांच से पता चलता है कि इन देश से आयात की मात्रा में समग्र रूप से और भारत में उत्पादन व खपत के संबंध में भी वृद्धि हुई है। इन देश से होने वाले आयात से घरेलू उद्योग की कीमतों में कटौती हो रही है। डैमेज पीरियड के दौरान बिक्री की कीमत और बिक्री की लागत दोनों में वृद्धि हुई है। इसलिए प्राधिकारी इसे आवश्यक समझते हैं और अधिसूचना की तारीख से चीन से उत्पादन या निर्यात किए गए उत्पादों पर डम्पिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करते हैं।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Add On Import Of Silicone Sealants Recommended
NEXT POST
Liner Laminate Continues to Hover Over Rs 400 A Sheet