लाइनर लेमिनेट की कीमत लगातार 400 रुपये प्रति शीट से ऊपर

Wednesday, 20 October 2021

कच्चे माल की बढ़ती कीमतों ने डेकोरेटिव लेमिनेट बाजार में भारी उथल-पुथल मचा दी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लेमिनेट मार्केट में कई ब्रांड जैसे मेरिनो, ग्रीनलैम आदि ने 1 अक्टूबर 2021 से दरें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मौजूदा दर पर बिलिंग सिर्फ 30 सितंबर तक ही की जाएगी, और इसके लिए 21 सितंबर तक ऑर्डर दिए जा सकते हैं।

 

बाजार से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग थिकनेस में 15 से 40 रुपये प्रति शीट की दर से बढ़ोतरी हुई है। बाजार के सूत्रों का कहना है कि अन्य ब्रांडों ने भी बाजार में अपने वितरकों को रेट बढ़ाने के लिए पत्र जारी किए हैं, और कुछ करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि कच्चे माल की कीमत में भारी उछाल के कारण दरें बढ़ाई गई है। दूसरी ओर, मेलामाइन के रेट में तेजी का सबसे बड़ा प्रभाव लाइनर लेमिनेट के कॉस्ट पर पड़ा है जिसके चलते कीमतें लगातार बढ़ रही है। बाजार से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मेलामाइन की कीमत लगभग 340 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जिससे लाइनर लेमिनेट (0.72 मिमी) थिकनेस की लागत 400 रुपये को पार कर गई, जो अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Liner Laminate Continues to Hover Over Rs 400 A Sheet
NEXT POST
Liner Laminate Continues to Hover Over Rs 400 A Sheet