नार्थ इंडिया स्थित लेमिनेट मैन्युफैक्चरर्स ने दिल्ली में 15 फरवरी 2022 को एक बैठक आयोजित कर, कुछ दिनों पहले इलमा द्वारा जारी एडवाइजरी पर अमल करते हुए लैमिनेट के सभी कटेगरी में कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया है। बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मैन्युफैक्चरर्स मौजूद थे, जिसमें दिल्ली एनसीआर, यमनुनानगर, उत्तरप्रदेश इत्यादि राज्यों से शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेफ्रॉन इंडस्ट्रीज के एमडी, श्री नरेंद्र खेमका बताया कि सभी प्रमुख कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण इलमा के सदस्यों ने उद्योग पर बढ़ते इनपुट कॉस्ट के दबाव के कारण उत्पाद की कीमतें बढ़ाने का सुझाव दिया था, जिस पर इलमा ने 10 फरवरी, 2022 को एडवाइजरी जारी कर कहा था कि ‘ईंधन और परिवहन की लागत में पर्याप्त वृद्धि के अलावा क्राफ्ट पेपर, बेस पेपर, मेलामाइन, फिनोल इत्यादि जैसे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से प्रोडक्ट के इनपुट कॉस्ट में वृद्धि हुई है।
नॉर्थ इंडिया की लेमिनेट्स कंपनियों ने 1 मिमी, 0.8 मिमी, डोर स्किन और 0.72 मिमी लेमिनेट में क्रमशः 40 रूपये, 25 रूपये, 20 रूपये, 15 रूपये की वृद्धि की है।