यमुनानगर के फिल्म फेस उत्पादकों ने 2 रु प्रति फुट रेट बढ़ाए

Saturday, 19 February 2022

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की आज यानी 19 February को हुई बैठक में टिम्बर, केमिकल और अन्य रॉ मेटेरियल के रेट में तेजी के चलते तत्काल प्रभाव से फिल्म फेस प्लाइवुड के रेट 2 रूपए प्रति वर्ग फुट बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र चावला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से  शटरिंग प्लाइवुड के 2 रूपए प्रति वर्ग फुट बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, जो पेंडिंग ऑर्डर पर भी प्रभावी होगा। 

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि टिम्बर के रेट पिछले दिनों में काफी बढ़ें हैं, जिससे उनकी लागत खर्च काफी बढ़ गई है। साथ ही अन्य केमिकल जैसे फेनॉल, फॉर्मल्डिहाइड, डीजल आदि के रेट में भी इजाफा हुआ है।

एआईपीएमए ने सर्वसम्मति से ये भी निर्णय लिया है कि अब Without Bill वाली कंपनी का बहिष्कार किया जाएगा, और 30 kg और 34 kg पर क्रमशः 22 रूपये और 24 रूपये बिल देना होगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Virtual Launch of 'RAGNAR Toughest Plywood' by Kanchan Pl...
NEXT POST
HPMA Increases the Price by 8% With Immediate Effect