मेघदूत लेमिनेट ग्रुप का ऑब्जर्वेन्ट क्राफ्ट पेपर मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश

Friday, 22 July 2022

मेघदूत  लामिनार्ट प्रा. लि. ने एक ग्रुप कंपनी श्री रुद्र लैमक्राफ्ट के माध्यम से क्राफ्ट पेपर मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश किया है। रुद्र लैमक्राफ्ट ऑब्ज्ॉार्बेंट क्राफ्ट पेपर, हाई बीएफ क्राफ्ट पेपर, सैक क्राफ्ट पेपर के निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। शुरू में, वे लेमिनेट इंडस्ट्री के लिए मटेरियल की पेशकश करेंगे। नए प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 200 टन प्रति दिन (6000 टन प्रति माह) है। मेघदूत लेमिनेट्स के निदेशक श्री निमेश पटेल ने कहा, ‘‘हम लेमिनेट इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर ऑब्जर्वेन्ट क्राफ्ट पेपर बना रहे हैं, और बाद में अन्य सेक्टर के लिए भी आपूर्ति की जाएगी, और हमारे संचालन को सैक क्राफ्ट पेपर बनाने के लिए भी उपयक्त बनाया जाएगा, जिसका मूल रूप से पेपर बैग उद्योग में उपयोग किया जाता है। इसका भी एक बड़ा बाजार है साथ ही निर्यात में भी काफी अवसर है।‘‘

मेघदूत लैमिनेट्स के निदेशक श्री पीके पटेल ने कहा, ‘‘प्लांट आधुनिक मशीनरी, विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी, ऑटोमेशन और इनर्जी इफिशिएंट सिस्टम से लैस है और इसे लगभग 50 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया गया है। यह प्लांट 30 एकड़ में फैला हुआ है जो अहमदाबाद से सिर्फ 30 किमी दूर खेड़ा में स्थित है। ‘‘हमने नवीनतम मशीने स्थापित किया है जिसमें कई नई चीजें और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जो लेमिनेट इंडस्ट्री में सीओपी (प्रदर्शन के गुणांक) वैल्यु में आरसी (रेजिन कंटेंट) वैरिएशन को दूर करने की सुविधा प्रदान करता है।‘‘

उन्होंने प्लाई रिपोर्टर को बताया कि यदि किसी को 23 फीसदी आरसी (रेजिन कंटेंट) या 25 फीसदी आरसी या 32 फीसदी चाहिए, तो वे उस क्वालिटी या सीओपी मूल्य के पेपर बनाने में सक्षम हैं। कोई भिन्नता नहीं होगी। लेमिनेट इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि अधिकांश लोग इंडियन रोल का उपयोग कर रहे हैं और इस प्रकार के डॉक्टर रोल, जो आयात की जाती हैं, का उपयोग बड़ी कंपनियों में किया जाता है। सामान्य तौर पर, सीओपी वैल्यू में 10 का अंतर बनाए रखा जाता है, लेकिन वे 7 (35 से 42) के अंतर को बनाए रखते हैं जिसमें कोई अपनी आवश्यकता के अनुसार आरसी वैल्यू को नियंत्रित कर सकता है।

क्राफ्ट का उनका मिक्स्ड मैनुफैक्चरिंग है, जो इंडस्ट्री को वैल्यू फॉर मनी प्रदान करता है। उन्होंने कहा,‘‘हम बेकार कागज से भी क्राफ्ट बना रहे हैं, लेकिन इसे रिसाइकल किया जाता है।‘‘ हम क्राफ्ट बनाने के लिए वर्जिन पल्प और रिसाइकल वेस्ट पेपर का उपयोग कर रहे हैं। हम गोल्ड और प्रीमियम क्वालिटी भी बना सकते हैं। इस तरह के क्वालिटी क्राफ्ट की पेशकश करके, हम उन्हें वैल्यू फॉर मनी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। लेमिनेट इंडस्ट्री में आज के समय में बचत ही कमाई है और यह काफी बेहतर है। हमने उस पर ध्यान केंद्रित किया है।‘‘

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Govt. Again Amends Emission Standard for Industries
NEXT POST
Durian Launches Special Grade Anti-scratch Laminates