सतगुरू एग्रो इंडस्ट्री के फेस सेक्शन में लगी आग... शार्ट सर्किट बना कारण
पंजाब के कुराली स्थित सतगुरू एग्रो इंडस्ट्री में आग की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9:30 पर आग लगने की पहली सूचना मिली. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सूचना के अनुसार आग फैक्ट्री के फेस वीनियर सेक्शन में लगी है. फेस वीनियर प्लाईवुड इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा होता है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नुकसान का आकलन चल रहा है.
सतगुरू एग्रो इंडस्ट्री सन 2004 में स्थापित हुई थी. कंपनी के दो प्लाई ब्रांड डिजनी और ओजोन काफी पॉपुलर हैं. प्लाईवुड इंडस्ट्री में मध्य और उत्तर भारत में इस कंपनी का दबदबा माना जाता है.