5 अगस्त को दिन में तड़के हरियाणा के यमुनानगर स्थित ग्लोब पैनल इंडस्ट्रीज के लाड़वा स्थित लेमिनेट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे प्लांट में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि प्लांट के शेड जलकर नीचे आ गए, और कई मशीनों को भी अपने चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक एसी रूम, ड्रायर समेत कई मशीनों को ज्यादा नुकासान हुआ है।
आग को बुझाने के लिए, अग्निशमन विभाग की काफी गाड़ियां मौके पर पहुंची गई है, और बचाव का काम तेजी से चल रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग का कारण बिजली का शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कंपनी को करोड़ो रूपऐ के नुकसान की खबर है।
ग्लोब पैनल इंडस्ट्रीज के लाड़वा स्थित लेमिनेट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट काफी बड़े क्षेत्र में फैला है, जिसमें करीब 9 लेमिनेट प्रेस लगे हुए।