इंटीरियर व एक्सटीरियर रिटेलिंग बनेगा ग्रोथ में सहायक

Saturday, 17 January 2026

दीपावली के बाद, बाजार की मांग में कुछ उदासीनता रही, हालांकि यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर थी। बाद के हफ्तों में बिहार में चुनावों के कारण बाजार में सुस्ती देखी गई, जिससे लगभग 60 प्रतिशत कार्यबल, जिनमें बढ़ई भी शामिल थे, काम पर नहीं पहुंचा। इसके परिणामस्वरूप देश भर के परियोजना स्थलों से मांग कमजोर रही। त्योहारी खरीदारी के बाद श्रम की कमी और नकदी संकट ने बाजार को प्रभावित
किया। नवंबर के तीसरे सप्ताह से बिक्री में थोड़ा सुधार होना शुरू हो गया क्योंकि श्रमिक काम पर लौट आए हैं। बाजार में तेजी आने की संभावना है और हमेशा की तरह ब्रांडेड कंपनियों को बढ़त मिलेगी, जबकि कम पूंजी वाले निर्माताओं को नकदी संकट से निपटने के तरीके खोजने होंगे ताकि बाजार की ताकत उनके पक्ष में काम कर सके।

एमडीएफ सेगमेंट पर भी दबाव बना हुआ है क्योंकि पिछले महीनों का स्टॉक अभी भी बाजार में मौजूद है। त्योहारी सीजन के बाद एमडीएफ उद्योग में मांग में 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसमें दिसंबर-जनवरी के दौरान सुधार होने की संभावना है। लैमिनेट सेगमेंट में एकीकरण की प्रबल संभावना है क्योंकि घरेलू बाजार में वैकल्पिक उत्पादों और प्री-लैमिनेट बोर्डों से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, जिसके चलते उत्पादों के उपयोग को नए सिरे से परिभाषित किया जा रहा है। 30-35 स्थापित मध्यम आकार के लैमिनेट ब्रांडों के उभरने और विस्तार करने की संभावना है, जबकि नए ब्रांडों को पूंजी और लाभ के बीच संतुलन बनाने में मुश्किल हो सकती है। अब नए रुझान को देखते हुए, लकड़ी के पैनल डेकोरेटिव सेगमेंट में, हमारा उद्योग हार्डवेयर और फिटिंग सेगमेंट में भी नए ब्रांडों के उदय के लिए तैयार हो रहा है। मेरा मानना है कि ग्रीन-सामेट के बाद, कम लागत वाले व्यापार के बावजूद कई खिलाड़ी इस क्षेत्र में उतरने का विकल्प चुनेंगे।

चूंकि प्लाईवुड, विनियर और लैमिनेट की हर दुकान अब डेकोरेटिव सतहों और फिटिंग-हार्डवेयर का प्रदर्शन भी कर रही है, इसलिए भविष्य में विकास उन उत्पादों की ओर अधिक झुकाव रखता है जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर संतुष्टि नहीं देते। मटेसिया शो का उद्देश्य भी यही रहा है कि उपभोक्ताओं को नई सामग्री और स्पर्श-अनुभव मिले, जो केवल उन खुदरा विक्रेताओं पर ही संभव है जो उत्पाद और उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी और ब्रांड के प्रति विश्वास के साथ संपूर्ण पेशकश प्रदान करते हैं। इस बात को फैलाने के लिए, हमने इस बार कोलकाता में मटेसिया ईस्ट़नॉर्थ ईस्ट में पूरे समुदाय को एक साथ लाने का निर्णय लिया।

मेरा मानना है कि यदि किसी खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता या ब्रांड को विकास करना है, तो हमारे प्रयासों में आपके ध्यान और उपस्थिति की आवश्यकता है। पूर्वी क्षेत्र में वर्तमान में प्रीमियम डेकोरेटिव बाजार का 5-7 प्रतिशत हिस्सा है, जिसमें लगभग 10-12 प्रतिशत इंटीरियर डेकोरेटिव संबंधी उत्पाद शामिल हैं। मटेसिया ईस्ट ज्ञान आधारित उपभोग के माध्यम से इस बाजार को बढ़ाने का प्रयास करेगा।

सरफेसेज, प्लाई रिपोर्टर और ’इंटीरियर व एक्सटीरियर उद्योग के शुभचिंतकों’ की हमारी टीमें 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2026 को कोलकाता के बिस्वा बंगला मेला प्रांगण में मटेसिया ईस्ट एंड नॉर्थईस्ट इंडिया प्रदर्शनी के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत में खुदरा दुकानों/काउंटरों के महत्वपूर्ण विस्तार और शोरूम के बढ़ते चलन को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में लकड़ी के पैनल और इंटीरियर के बाजार में अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते खुदरा विक्रेताओं और वितरकों को नए उत्पादों, नवाचारों और उनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया जाए। मटेसिया ईस्ट इंडिया पूर्वी और उत्तर पूर्वी पैनल और इंटीरियर सामग्री व्यवसायों, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, डिजाइनरों, वास्तुकारों और इंटीरियर डिजाइनरों को राष्ट्रीय वुड पैनल बाजार के बराबर लाने का एक वास्तविक प्रयास है।

प्रगत द्विवेदी
संस्थापक संपादक

[Published in Ply Reporter's December 2025 Print Issue]

Search Tags
Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
INTERIOR & EXTERIOR RETAILING WILL SUPPORT GROWTH IN NEXT...