सेंचुरी लैमिनेट्स ने वित्त वर्ष 2019 में 600 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा

Sunday, 02 September 2018

सेंचुरी प्लाईबोर्ड (इंडिया) लिमिटेड नें लैमिनेट सेगमेंट की हालिया क्षमता विस्तार की पृष्ठभूमि पर अपने लैमिनेट्स कारोबार में तेज राजस्व हासिल करने का लक्ष्य बनाया है, यह बात कंपनी के चेयरमैन श्री सज्जन भजंका ने बताया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, लैमिनेट्स से हमारा राजस्व 400 करोड़ रुपये है, लेकिन हाल के विस्तार के साथ, जनवरी 2019 तक क्षमता सालाना 6.8 मिलियन शीट तक बढ़ा दी जाएगी और राजस्व 600 करोड़ रुपये तक
पहुंच जाएगा।

विस्तार के पहले चरण में, जनवरी में लैमिनेट्स की क्षमता 30 प्रतिशत बढ़कर 6.2 मिलियन शीट हो गई, और अगले छह महीनों में वृद्धि पूरी हो जाएगी। कंपनी ने 2013-14 में अपने वार्षिक लैमिनेट उत्पादन को 4.8
मिलियन शीट से दोगुना कर दिया है।

श्री भजंका ने कहा कि लैमिनेट् सेगमेंट कंपनी के कुल राजस्व का करीब 20 फीसदी है, लेकिन अगले एक साल में इसका शेयर बढ़ने की संभावना है। 2017-18 में, सेंचुरी प्लाई की शुद्ध बिक्री करीब 2,000 करोड़ रुपये थी। कोलकाता स्थित कंपनी ने पिछले साल लैमिनेट्स सहित विभिन्न विस्तार परियोजनाओं के लिए अगले दो वर्षों में 282 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Century Ply Aims Rs 600 Cr Revenue from Laminates in Fy 2...
NEXT POST
Centuryply Strengthens Its Door Portfolio with Panel Moul...