Kingshine Offers High-Quality Pvc Boards and Laminates Manufacturing Technology

person access_time4 29 May 2019

ग्वालियर टिम्बर मर्चेन्ट & प्लाईवुड  एसोसिएशन के नई कार्यकारणी का गठन किया गया है।  22 फरवरी 2022 को संपन्न हुए एसोसिएशन के चुनाव में श्री राजेश अग्रवाल को अध्यक्ष और श्री आशीष जैन को सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। साथ ही, श्री गिर्राज किशोर को संयुक्त अध्यक्ष, श्री मनोज मंगल को सहसचिव और श्री गौरव कुमार बंसल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 
  
ग्वालियर टिम्बर मर्चेन्ट & प्लाईवुड  एसोसिएशन  के सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं सदस्यों को प्लाईवुड एंड लेमिनेट व्यापारी एसोसिएशन ऑफ इंदौर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र बाफना तथा श्री सुमित लाठी(सचिव) तथा भोपाल प्लाईवुड एंड हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चेतन पटेल; सचिव श्री  सुजीत नेमा ने व्यापार जगत की ओर बधाई दी है।

You may also like to read

shareShare article