एआईपीएमए का प्लायवुड की कीमत 7 फीसदी बढ़ाने का फैसला

Tuesday, 23 June 2020

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, एआईपीएमए, ने  25 मई 2020 को अपने कार्यकारी निकाय की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की, जिसमें वर्तमान उद्योग की स्थिति और इस कठिन समय के बारे में चर्चा की गई थी। श्री अरुण मोंगिया, महासचिव (एआईपीएमए) ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र चावला और चेयरमैन श्री नरेश तिवारी ने की जिसमें सात राज्यों के कार्यकारी सदस्यों ने उद्योग और बाजार के परिदृश्य पर चर्चा की और सामूहिक रूप से कई निर्णय लिए।

एआईपीएमए ने बताया कि लेवर और टिम्बर की अनुपलब्धता के कारण ओवरहेड्स में काफी वृद्धि हुई है, जिसके कारण एआईपीएमए ने सर्वसम्मति से सभी प्रकार के प्लाईवुड, ब्लॉक बोर्ड और फ्लश डोर या तो कमर्शियल हो या फिनोल-बोंडेड वाटर प्रूफ सभी की दरों में 7 फीसदी की वृद्धि करने का निर्णय लिया है जो तत्काल तत्काल से लागू हो गया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उपलब्ध सभी वेट के फिल्म-फेस शटरिंग प्लाई की भी दरें २ रूपए प्रति वर्ग फीट की दर से बढ़ाने का फैसला किया।

एआईपीएमए ने वितरकों और डीलरों से पिछले बकाया का भुगतान करने और नए आर्डर पर त्वरित भुगतान करने का अनुरोध किया। किसी भी डीलर द्वारा किसी अनुचित किर्याकलाप के मामले में,एआईपीएमए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Saw Millers Association Seek New Policies for Ease of Doi...
NEXT POST
AIPMA Decides to Increase Plywood Price By 7%