मैच ग्राफिक्स, भारत में लैमिनेट्स का अग्रणी डेकोर पेपर प्रिंटर

Thursday, 03 September 2020

मैच ग्राफिक्स भारत में लेमिनेट और पैनल उद्योग के लिए डेकॉर पेपर के अग्रणी आपूर्तिकर्ता और निर्यातक हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित, कंपनी ने तकनीकी प्रगति, असाधारण गुणवत्ता और बेजोड़ उत्पाद रेंज की नींव पर उद्योग में खुद के लिए एक जगह बनाई है। वे लगातार विकास करते हुए अपने आप को शीर्ष पर स्थापित किये हुए हैं और विभिन्न बदलावों को अपनाया है जिसके परिणामस्वरूप पूरे उद्योग का समग्र विकास हुआ है।

वर्तमान में, उनके तीन ब्रांड - नेचुरल डेकोर, वॉग और ईसीओ-एमजी है। यह मैच ग्राफिक्स को सुंदर डेकोरेटिव सरफेस का एक इटर्नल होम बनाता है जिसके चलते वे अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करते हैं। उनके पास प्रति माह 1500 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता है, जिसमें 50 हेउ से 80 हेउ तक के प्रिंटेड डेकॉर पेपर शामिल हैं, जो कि 1020उउ, 1250उउ और 1850उउ के साइज ब्रैकेट में भी हैं। अहमदाबाद और नई दिल्ली में उनके डिस्प्ले सेंटर हैं।

मैच ग्राफिक्स ने प्लाई रिपोर्टर द्वारा आयोजित ई-कॉनक्लेव ‘क्या कहता है गुजरात‘ डेकोरेटिव लैमिनेट - क्वालिटी, डिजाइन या प्राइस - सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है?’ में ब्रांड पार्टनर के तौर पर अपनी भागीदारी दर्ज की, जिसे 9 अगस्त 2020 को प्रसारित किया गया था। श्री अमृत पटेल, डायरेक्टर, सिग्नेचर लैमिनेट्स प्राइवेट लिमिटेड; श्री शशिकांत गुप्ता, अध्यक्ष, संडेक इंडिया लिमिटेड; श्री प्रवीण पटेल, प्रबंध निदेशक, एरोलम लिमिटेड; श्री कांति पटेल, निदेशक, रंगोली लैमिनेट्स प्राइवेट लिमिटेड; श्री विशाल दोकानिया, निदेशक, ड्यूरियन लैमनेट, सिडार डेकोर प्राइवेट लिमिटेड; हेरिटेज लमिनेट के निदेशक श्री विशाल अग्रवाल; श्री राजीव अग्रवाल, निदेशक, पेगाससपैनल्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री रमेश रीटा, मेट्रो लैमिनेट्स, मुंबई इस कॉन्क्लेव में बोल रहे थे। कार्यक्रम का संचालन प्लाई रिपोर्टर के संस्थापक श्री प्रगति द्विवेदी द्वारा किया गया।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
MATCH GRAPHICS, India’s Leading Décor Paper Printer for L...
NEXT POST
GREENLAM Announces ‘Decowood Cares’, A Health Insurance I...