ग्रीनलैमः 10 वर्षों से लगातार डेकोरेटिव लेमिनेट का सबसे बड़ा निर्यातक

Thursday, 24 September 2020

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए प्लास्टिक निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा ‘‘डेकोरेटिव लेमिनेट का देश का सबसे बड़ा निर्यातक‘‘ घोषित किया गया है। कंपनी ने 2009-10 से लेकर अब तक लगातार 10 वर्षों से यह पुरस्कार प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। श्री सौरभ मित्तल, प्रबंध निदेशक और सीईओ, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के अनुसार कोविड के चुनौतियों के बाबजूद ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज भारत में अनलॉक शुरू होने के साथ‘‘ एक्सपोर्ट मार्केट में तेजी से रिकवरी की है जबकि घरेलू मोर्चे पर व्यापार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्यात कारोबार ‘‘कोविड के पहले के स्तर का 80 प्रतिशत पर वापस आ गया है।

ग्रीनलैम के उत्पादों में ग्रीनलैम लैमिनेट्स, डिजी जूनियर, कॉम्पैक्ट लैमिनेट्स, एक्सट्राऑर्डिनेयर सुपर प्रीमियम लैमिनेट्स, 0.6 मिमी ग्रीन ग्लॉस लैमिनेट्स, 0.8 मिमी ग्रीन टच लैमिनेट्स, पोस्ट फॉर्मिंग लैमिनेट्स, स्विच बोर्ड पैनल, चॉक और मार्कर ग्रेड लैमिनेट्स, और फायर रिटरडेंट लैमिनेट्स शामिल हैं।

ग्रीनलैम दुनिया के शीर्ष तीन में है, एशिया का सबसे बड़ा और भारत का नंबर 1 सरफेस सॉलूशन ब्रांड है। 100 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति के साथ, ग्रीनलैम ने इनोवेशन के लिए बहुत अधिक जुनून के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। जब लिविंग स्पेस स्थानों को बदलने की बात आती है तो यह देश में दो अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं के साथ, ग्राहकों, आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों की पहली पसंद होती है। 
 

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
GREENLAM: Largest Exporter of Decor Laminates for 10 Cons...
NEXT POST
GREENLAM Launches Anti-Virus Laminates