ग्रीनलैम ने लॉन्च किया एंटी-वायरस लेमिनेट्स

Thursday, 24 September 2020

अब ग्रीनलैम ने भी एंटी वायरस लेमिनेट बाजार में उतार दिया है।m ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया कि उनकी इन-हाउस त्-क् टीम ने एंटी-वायरस विशेषताओं वाला उत्पाद विकसित किया है। नई फीचर के साथ, ग्रीनलैम सरफेस के संपर्क में आए 99.99 फीसदी वायरस को मार देगा। यह बायोटेक टेस्टिंग सर्विसेज (बीटीएस) मुंबई द्वारा आईएसओ 21702ः2019 इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार एंटी-वायरल एफिशिएंसी टेस्ट के तहत प्रमाणित किया गया है।

कंपनी के एमडी और सीईओ श्री सौरभ मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूरी दुनिया महामारी शुरू होने के बाद से घर के अंदर और बाहर दोनों जगह स्वच्छता बनाए रखने के विभिन्न तरीकों के बारे में बात कर रही है। अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करने में मदद करने के दृष्टिकोण के साथ, हमें यह बताने में काफी खुशी हो रही हैं कि हमारे लेमिनेट एंटी-वायरस विशेषताओं के साथ प्रमाणित किए गए हैं। यह उपलब्धि हमारी विशेषज्ञता और सर्वश्रेष्ठ लेमिनेट बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम अपनी आरएंडडी टीम को धन्यवाद देते हैं, कि उनकी खोज हमारे ग्राहकों को इनोवेटिव तकनीक और रचनात्मक उपाय प्रदान करती है।

श्री मित्तल के अनुसार, कंपनी कई वर्षों से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल विशेषताओं वाला लेमिनेट्स और कॉम्पैक्ट का उत्पादन कर रही है। इस नए प्रमाणीकरण के साथ, ग्रीनलैम अब ट्रिपल हेल्थ और हाइजीन फीचर्स - एंटीवायरस, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल लेमिनेट्स प्रदान करने में सक्षम होगा। ये विशेषताएँ ग्रीनलैम लेमिनेट के सभी रेंज के पूरे लाइफ के दौरान रहेगी। यह बाजार की गतिशीलता और ग्राहकों की अपेक्षा के अनुरूप इनोवेटिव उत्पादों को विकसित करने के लिए ग्रीनलैम की क्षमता और कौशल को मजबूती प्रदान करता है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Lambu Emerge Suitable Wood For Plywood In Eastern India
NEXT POST
GREENLAM Launches Anti-Virus Laminates