डेकोरेटिव लैमिनेट की कीमतें 6 से 8 फीसदी तक बढ़ी

Wednesday, 09 December 2020

डेकोरेटिव लैमिनेट मैन्युफैक्चरिंग के लिए कच्चे माल की अनुपलब्धता और कीमतों में तेज वृद्धि के कारण सभी तरफ से कीमतें बढ़ने की रिपोर्ट आ रही है। इसके प्रमुख कच्चे माल, जैसे फेनॉल, फॉर्मडिहाइड, मेलामाइन, क्राफ्ट और बेस पेपर, सभी में लगातार कीमतें बढ़ रही हैं, यही वजह है कि निर्माता, इस बढ़े हुए लागत को बाजार में पारित कर रहे हैं और कीमतों में तुरंत वृद्धि कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लेमिनेट मैन्युफैक्चरर्स ने अलग-अलग थिकनेस और ब्रांडों के हिसाब से 6 से ८ फीसदी वृद्धि की घोषणा की है। गुजरात और उत्तर भारत के निर्माताओं ने इनपुट कॉस्ट बाजार में पारित करने का मन बना लिया है क्योंकि अधिकांश रॉ मेटेरियल में 12 से २० फीसदी की उछाल आई है। कच्चे माल की अनुपलब्धता, आयात और समुद्री माल धुलाई के कंटेनरों से जुड़े मुद्दे गंभीर रूप से प्रभावित होने के साथ-साथ इनपुट कैलकुलेशन प्रभावित हुए हैं। निर्माता 15 दिनों से कीमतें बढ़ाने की घोषणा करने में संकोच कर रहे थे,लेकिन एक दर्जन सेअधिक प्लेयर्स नवम्बर के अंतिम सप्ताह में कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। यमुना नगर स्थित लेमिनेट निर्माताओं ने एक सप्ताह पहले वृद्धि की घोषणा की, इसके बाद गुजरात और मोरबी में निर्माताओं कीमतें बढ़ाई है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Decorative laminate prices to increase by 6 TO 8%
NEXT POST
Reliance Acquires Furniture E-Retailer Urban Ladder