आइकिया उत्तर भारत पहुंचा, नोएडा प्रोजेक्ट पर काम शुरू

Monday, 22 March 2021

स्वीडिश फर्नीचर प्रमुख आइकिया यूपी में काम शुरू कर उत्तरी क्षेत्र में अपना काम काज शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चूंकि अब शॉपिंग मॉल खोलने के लिए भूमि हस्तांतरण 2021 में फरवरी के दूसरे सप्ताह हो चुका है, तो उन्होंने नोएडा प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया हैं। भूमि का आवंटन स्थानीयप्राधिकरण द्वारा 850 करोड़ रुपये में किया गया है। हालांकि, कंपनी और यूपी सरकार के बीच दिसंबर 2018 में नोएडा औरउत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में 2025 तक 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, और बाद में कंपनी को नोएडा प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन भुगतान की देरी के चलते काम शुरू नहीं हुआ था।

उत्तरी भारत में आइकिया का काम काज शुरू होने से खुदरा बाजार को संगठित होने में सहयोग मिलेगा, क्योंकि इनके आने से इस क्षेत्र में लोगों को नई नई चीजें सीखने को मिलेगी और बुनियादी ढांचे का विकास भी होगा। कंपनी की अपनी आवश्यकताओं के लिए 30 फीसदी स्थानीय खरीद की अनिवार्यता के चलते इस क्षेत्र में फर्नीचर सेक्टर को मदद मिलेगा।

दुनिया के प्रमुख होम फर्निशिंग रिटेलर, स्वीडिश कंपनी आइकिया स्टोर्स ने अगस्त 2018 में हैदराबाद में 1,000 करोड़ रुपये निवेश कर अपना पहला स्टोर खोलकर भारतीय फर्नीचर रिटेलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था और बाद में नवी मुंबई में अपना दूसरा बड़ा फिजिकल स्टोर दिसंबर, 2020 में खोला।

इसके अलावा, वे कई क्षेत्रों में अपनी ऑनलाइन गतिविधि के लिए फुलफिलमेंट सेण्टर भी स्थापित किये। वे होम, किचेन एप्लायंसेज और होम डेकोर के लिए डिजाइन तैयार करते है और इसकी बिक्री करते हैं। ये देश में पहला हैं जिन्होंने क्प्ल्(डू इट योरसेल्फ) की अवधारणा को बढ़ावा दिया। उनकी 2025 तक देश में 10500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Ikea Reaches North India, Resumes Work For Noida Project
NEXT POST
India Focuses to Boost Furniture Manufacturing