फाइनटच ने प्रीमियम लेमिनेट का नया कलेक्शन लांच किया

Wednesday, 26 May 2021

फाइनटच, जो समर्पण लेमिनेट्स का एक ब्रांड है, इन्होंने फाइनटच के नए फोल्डर में प्रीमियम लेमिनेट का नया कलेक्शन लांच किया है। इसमें 100 से ज्यादा नए फिनिश शामिल किया गया हैं जिनमें 30 सॉलिड पेस्टल कलर और 70 नए टेक्सचर प्रमुख हैं। इसके बारे में बात करते हुए कंपनी के निदेशक श्री अमृत भाई ने कहा, ‘‘इस नए फोल्डर फोल्डर में कई डिजाइन शामिल किये गए जो हमारे द्वारा अभी के ट्रेंड, बाजार कि जरूरतों और ग्राहकों की पसंद के अनुसार विकसित किये गए है। इसमें हमने ग्रे शेड के अच्छे कलेक्शन शामिल किये हैं। आज कल प्लेन पेस्टल कलर का कलर कॉम्बिनेशन काफी अच्छा ट्रेंड है। हमने जीरो मैट फिनिश भी शामिल किया है। इसके साथ एज बैंड के सही कॉम्बिनेशन के लिए हमनें रेहाउ इंडिया के सहयोग से फोल्डर में एक इंडेक्स भी दिया है जो 75 फीसदी तक मैचिंग प्रदान करता है।‘‘

गुजरात स्थित समर्पण लैमिनेट 2009 में स्थापित किया था जो आज 299 इनोवेटिव डेकॉर डिजाइन, टेक्सचर और पैटर्न कि पेशकश पूरे भारत और विदेशों में भी करते हैं। उनका उद्देश्य ना सिर्फ इंटीरियर को सुन्दर बनाना है बल्कि उनसे जुडे लोगों की लिविंग को एनरिच भी करना है। श्री मनीष भाई जो कंपनी में डिजाइन इनोवेशन का ख्याल रखते हैं उनका कहना है, ‘‘हम इसपर काफी ध्यान देते हैं क्योंकि ग्राहकों की पसंद काफी तेजी से बदलता है और हमें उनके पसंद के अनुसार इनोवेशन करते रहना होता है। इस फोल्डर में हमने ओक वुड डिजाइन और मेटालिक कलर पर धयान केंद्रित किया है। ग्राहकों की पसंद के अनुसार हमने इसमें सैंकरो, जीरो फिनिश और डिजाइन, शेड्स और नॉट्स के बिना रिपीटिशन के प्रीमियम वैल्यू एडेड कांसेप्ट शामिल किये हैं ताकि ग्राहकों को परफेक्ट फर्नीचर बनाने में मदद मिले।‘‘

फाइनटच के अंतर्गत वे अभी महाराष्ट्, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरयाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, और आंध्र प्रदेश समेत पूरे भारत में अपने 25 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से 35000 शीट की बिक्री कर रहे हैं। उनके विस्तार योजना में उत्तर प्रदेश, बिहार, और दुसरे उत्तरी और पूर्वी राज्य शामिल है जिनपर, कोविड महामारी के थमने और बाजार के सामान्य होने का बाद काम चालू होगा। उनका कहना है की यह यात्रा आसान नहीं था पर धीरे धीरे एक मुकाम हाशिल कर लिय गया। इसके पीछे लगातार इनोवेशन और टेक्नोलॉजी उपगे्रडेशन को अपनाना काफी मददगार हुआ और 2016 के बाद फाइनटॉच आर्किटेक्ट और इंटेरियर डिजाइनर सेगमेंट में एक जाना माना नाम हैं।

श्री अमृत भाई का कहना है कि स्टैण्डर्ड थिकनेस के आस पास कई और थिकनेस जैसे 0.92 एम् एम् और 0.72 एम् एम् पेश किये जा रहे हैं और बाजार में इसका एक्सेप्टेंस भी है। इसका मुख्या कारण पिछले 10 सालों में माध्यम बर्गीय लोगों कि बढ़ती आकांक्षाएं और मांग हैं। पहले वे घर खरीदने के बाद फिनिशिंग के लिए दो तीन साल का इंतजार करते थे पर अब यह कार्यवे तुरंत करते है। इसलिए अपने इंटीरियर और फर्नीचर के लिए वे सस्ते और इनोवेटिव उत्पाद की मांग करते हैं। उनका मानना है कि 0.92 एमएम में भी दो तरह के फोल्डर बाजार में हैं एक 1 एमएम जैसे डिजाइन और टेक्सचर वाले और दूसरा 0.8 एमएम के जैसे डिजाइन टेक्सचर वाले।

ल्ेकिन, 1 एमएम का एक अपना ग्राहक सेगमेंट है और इस सेगमेंट में आर एंड डी, इनोवेशन, डिजाइन - टेक्सचर के प्रेजेंटेशन तथा मार्केट प्रेजेंस का अच्छा मौका मिलता है। कोई भी उत्पाद इन खूबियों के साथ अपने आप ग्राहकों की पसंद बन जाता है और बिक्री हासिल करता है। फाइनटच में ये सभी खूबियां मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘‘डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर कि सर्विस की बात करें तो हम उन्हें एक सप्ताह से काम समय में कही भी सेवा प्रदान करते हैं। इसके आलावा ग्राहकों और उद्योग के प्रोफेशनल्स की मदद के लिए हम अब तक सात फुल शीट डिस्प्ले गैलेरी स्थापित किये है जो उदयपुर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में स्थित है। इसकी विस्तार योजना में भटिंडा, हिसार और जलंधर शामिल है जिसे इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। जो भी अपने ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट प्रदान करना चाहते हैं उनके लिए फाइनटच की ऑफरिंग सबसे अच्छा रहेगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Finetouch Introduces New Collection of Premium Laminates
NEXT POST
Morbi Industry Cluster Commissioned Oxygen Plant in 4 Day...