पहली तिमाही में ग्रीनपैनल का राजस्व तीन गुना से अधिक बढ़ा

Wednesday, 08 September 2021

राजस्व इस वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 308.32 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 90.14 करोड़ रुपये से तीन गुना अधिक है। कंपनी ने इस तिमाही में कुल 309 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 91 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही में शुद्ध लाभ इस वर्ष क्रमशः 29. 74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 36.49 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2021 को समाप्त अंतिम तिमाही के दौरान, कंपनी की परिचालन से राजस्व प्राप्ति388.79 करोड़ रुपये थी और कुल आय 309.79 करोड़ रुपये थी, साथ ही शुद्ध लाभ 56.46 करोड़ रुपये था।

 

कंपनी के सेगमेंट वाइज राजस्व प्राप्ति में प्लाइवुड और संबद्ध उत्पादों से 45.33 करोड़ रुपये शामिल हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में 19.51 करोड़ रुपये था। एमडीएफ और संबद्ध उत्पादों से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि में 70.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 262.98 करोड़ रुपये था।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Greenpanel Revenue Increases More Than Three Times In Q1
NEXT POST
Strandply: India’s First OSB Manufacturing Brand