ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज ने उत्पादन प्रक्रिया को गति देने के लिए नई मशीने इनस्टॉल करने के साथ अपनी आंध्रप्रदेश मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रति दिन लगभग 300 सीबीएम की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया को तेज करने और क्षमता उपयोग बढ़ाने के लिए मैट हीटिंग सिस्टम लगाया है।
कंपनी का कहना है कि उन्होंने उपरोक्त मशीनरी को जोड़ने के लिए लगभग 8-10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके परिणामस्वरूप प्लांट की उत्पादन क्षमता मौजूदा 3,60,000 सीबीएम से बढ़कर 4,44,000 सीबीएम प्रति वर्ष हो जाएगी। ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज की अखिल भारतीय बाजार में मौजूदगी के साथ भारत की सबसे बड़ी एमडीएफ निर्माता कंपनी बन गई है। हाल ही में कंपनी ने एमडीएफ निर्यात कारोबार में प्रवेश किया है, और अपने उत्पाद को कई विदेशी बाजारों में भेजा है।
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज वुड पैनल बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट उच्च गुणवत्तापूर्ण मीडियम डेंसिटी फाइबरबोर्ड (एमडीएफ), प्लाइवुड, विनियर, फ्लोरिंग और डोर बनाते हैं।