यूरोप, जापान, कतर व यूएई से मेलामाइन के आयात करने पर लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी

Wednesday, 16 March 2022

भारत सरकार ने यूरोपीय संघ, जापान, कतर और संयुक्त  अरब अमीरात से मेलामाइन के आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाया है। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स द्वारा दायर आवेदन के बाद अंतिम प्रस्तुतिकरण (मामला संख्या - एडी (ओआई) 01/2021) में इसकी सिफारिश की गई है। प्रस्तावित शुल्क के लिए जांच की शुरुआत 26 फरवरी 2021 को अधिसूचित की गई थी। अब एफ. संख्या 6/1/2021-डीजीटीआर दिनांक 25 फरवरी 2022 के तहत वाणिज्य मंत्रालय ने अधिसूचित किया है, जिसमें प्राधिकरण का विचार है कि एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाना जरूरी है। जांच में प्राधिकारी ने पाया कि घरेलू उद्योग को सचमुच क्षति हुई है।

डम्पिंग इम्पोर्ट की मात्रा में वृद्धि हुई है। आयात से संबद्ध देश घरेलू उद्योग की कीमतों में कटौती कर रहे हैं। जबकि उत्पादन में वृद्धि हुई है, और घरेलू उद्योग को काफी निष्क्रिय क्षमता के साथ काम करना पड़ रहा है। इसके अलावा, घरेलू बिक्री में वृद्धि उत्पादन में वृद्धि के अनुरूप नहीं हो रही है क्योंकि आवेदक के पास काफी ज्यादा इन्वेंटरी बची रह गई है। प्रॉफिट और आरओआई के संबंध में घरेलू उद्योग में काफी गिरावट आई है। घरेलू उद्योग को जांच की अवधि में वित्तीय नुकसान, कैश लॉस और निवेश पर नकारात्मक रिटर्न का सामना करना पड़ा है। डंप इम्पोर्ट के कारण काफी क्षति हुई है।

प्राधिकारी का कहना हैं कि जांच शुरू की गई थी और सभी इच्छुक पार्टियों को सूचित किया गया था और घरेलू उद्योग, संबद्ध देशों के दूतावासों, निर्यातकों, आयातकों और अन्य इच्छुक पार्टियों को डंपिंग, लॉस के कारण के पहलू पर सकारात्मक जानकारी प्रदान करने का पर्याप्त अवसर दिया गया था। नियमों के अनुसार जांच शुरू करने और संचालित करने के बाद और ऐसे आयात के कारण घरेलू उद्योग को सकारात्मक डम्पिंग मार्जिन के साथ-साथ वास्तविक क्षति के बाद, प्राधिकारी का विचार है कि एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाना जरूरी है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Prices to Rise on Melamine Imports From EU, JAPAN, QATAR ...
NEXT POST
PM’s Intervention Needed by Fippi Due to Changes Affectin...