एचपीएमए (हरियाणा प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) की कार्यकारी समिति ने राज्य में कावड़ यात्रा के दौरान भारी लोड ट्रकों की आवाजाही न होने के कारण 21 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक बॉयलर बंद करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि इन पांच दिनों में प्लाईवुड कारखानों में उत्पादन लगभग ठप हो जाएगा। एचपीएमए के अध्यक्ष श्री जे.के. बिहानी ने बताया, आगामी कावड़ यात्रा को देखते हुए लक्कड़ मंडी को 14 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रखने के प्रशासन के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल, हर साल श्रावण के महीने में कावड़ यात्रा के चलते भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी टिम्बर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं क्योंकि लकड़ी की उपलब्धता की भारी कमी है, इसलिए इस mनिर्णय से ज्यादा कीमतों पर खरीदने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा और बाजार में मांग-आपूर्ति को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 20 दिनों में लकड़ी के रेट में भारी उछाल आया है और हाई गर्थ वाली टिम्बर की आवक न होने के कारण कारखानों में उत्पादन लगभग आधा हो गया है। उद्योग के प्लेयर्स का मानना है कि इस साल लकड़ी की किल्लत बनी रहेगी। बरसात के मौसम में, पेड़ों की कम कटाई के कारण लकड़ी की उपलब्धता का परिदृश्य और खराब होने की संभावना है क्योंकि इन दिनों कृषि श्रमिक ज्यादातर फसल की खेती में लगे रहते है।