कच्चे माल में नरमी से लेमिनेटस की कीमतें घटी

Friday, 23 September 2022

डेकोरेटिव लेमिनेट की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इससे जुड़ा पहला लेटर भारत के कई लेमिनेट निर्माता द्वारा जारी किया गया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ लेमिनेट की कीमतंे घटाई है। इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की है, लेकिन इस संबंध में प्रमुख ब्रांडों की ओर से कोई खबर नहीं आई है।

प्लाई रिपोर्टर ने विभिन्न लेमिनेट कैटेगरी में कीमतों में कमी की घोषणा के संदर्भ में जिस अग्रणी लेमिनेट निर्माता द्वारा जारी पत्र का दिया है उन्होंने उल्लेख किया कि ‘जैसा कि वादा किया गया था, हम कीमतों में नरमी शुरू होने पर सबसे पहले कीमतें कम करेंगे। तो हम कीमतों में कमी की घोषणा कर रहे हैं।‘ इससे यह इंगित होता है कि आने वाले दिनों में लेमिनेट में कीमतें नरम हो सकती हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेलामाइन, फिनॉल, क्राफ्ट पेपर, मेथनॉल आदि की कीमतों में जुलाई-अगस्त महीने में नरमी आई है, जिससे लेमिनेट उत्पादकों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा हुआ है और उन्हें कीमतों में कमी, डिस्काउंट, स्किम आदि के रूप में बाजार में इसका फायदा पहुंचाने में मदद मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी रुट को छोड़कर हर जगह समुद्री माल भाड़ा में गिरावट आई है, इसलिए उद्योग कीमतें स्थिर होने की उम्मीद कर सकता है। बाजार से प्राप्त रिपोर्ट यह बताता है कि कई कंपनियों ने रिटेलरों या डीलरों को आकर्षित करने के लिए स्किम के माध्यम से फायदा दे रहे है। घटती कीमतों का असर आने वाले महीनों में लेमिनेट, डोर और डेकोरेटिव पैनल पर निश्चित रूप से दिखाई देगी।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Lowering PVC Resin Prices Are Helping PVC/WPC Board Marke...
NEXT POST
Softening Raw Material Prices Leads to 5% Rate Drop in La...