सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा

Friday, 23 September 2022

सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में लगभग तीन गुना वृद्धि के साथ 92.62 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है, जबकि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में उनका शुद्ध लाभ 31.07 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने इसकी घोषणा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय रिपोर्ट में की। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेनुए कलेक्शन 94.25 प्रतिशत बढ़कर 888.78 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 457.54 करोड़ रुपये था।

प्रोडक्ट सेगमेंट के अनुसार पहली तिमाही 2023 में राजस्व में प्लाइवुड और संबद्ध उत्पादों से 482.35 करोड़ रुपये, लेमिनेट और संबद्ध उत्पादों से 163.56 करोड़ रुपये, एमडीएफ से 155.60 करोड़ रुपये, पार्टिकल बोर्ड 51.07 करोड़ रूपए, और नए स्थापित उद्यम सेंचुरी फ्रेट स्टेशन सर्विस से करीब 21 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि नेट प्रॉफिट प्लाइवुड और संबद्ध उत्पादों में 46.71 करोड़, लेमिनेट् से लगभग 22 करोड़ रुपये, एमडीएफ से लगभग 53 करोड़ रुपये, पार्टिकल बोर्ड से लगभग 18 करोड़ रुपये और कंटेनर सर्विस से 3.2 करोड़ रुपये हुआ।

वित्तीय परिणाम पर कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रेजेंटेशन से संकेत मिलता है कि होशियारपुर में ब्राउनफील्ड एमडीएफ के विस्तार पर काम जोरों पर चल रहा है और अक्टूबर 22 के अंत तक चालू होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में आगामी ग्रीनफील्ड एमडीएफ परियोजना के संबंध में, परियोजना के वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में चालू होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में लेमिनेट ग्रीनफील्ड परियोजना के भी 24 में शुरू होने की उम्मीद है।
 

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Century Plyboards Net Profit Rises 3-Fold Compared to Las...
NEXT POST
Greenpanel Industries Net Profit Stood at Rs 77.6 Crore i...