पछले दो दिनों में फार्मल्डिहाइड के रेट में अचानक आई तेजी से प्लाइवुड, लेमिनेट, पार्टिकल बोर्ड, एमडीएफ सेक्टर में खलबली मच गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में फार्मल्डिहाइड के रेट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, और तेजी का ये रूख आगे भी जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। फार्मल्डिहाइड सप्लायर्स का कहना है कि मेथानाॅल के रेट में अचानक आई बृ़िद्ध से ये समस्या पैदा हुई है।
फार्मल्डिहाइड सप्लायर्स कहना है कि मेथानाॅल के रेट पिछले दो दिनों में 35 प्रतिशत से उपर चला गया है, और सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं मिलने की आशंका जताई जा रही हैं।
रिपार्ट के मुताबिक अक्तूबर के पहले सप्ताह में अमेरिका ने तकरीबन 6 भारतीय केमिकल सप्लाई करने वाली कंपनियां, जो ईरान के केमिकल का आयात करती है, उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। नतीजतन ये कंपनियां फिलहाल आयात नहीं कर सकती है, जिससे केमिकल आयातक संकट में आ गए है। रिपार्ट के मुताबिक प्रतिबंधित कंपनियांे में मेथानाॅल के सबसे बड़े आयातक बी के सेल्स समेत और भी कंपनियों के नाम है, जिन पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है।
फार्मल्डिहाइड प्लाइवुड, लेमिनेट, पार्टिकल बोर्ड, एमडीएफ के लिए रेजिन बनाने का महत्वपूर्ण राॅ मेटेरियल है, और इसकी तेजी और संकट इन प्रोडक्ट के उत्पादन को तुरंत प्रभावित करेंगे, जिस इन प्रोडक्ट की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी होगी, और ये प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगेे।
सूत्रों के मुताबिक, ताजा उत्पन्न ये हालात सुधरने में 3 से 4 महीने भी लग सकते हैं।