COVID-19 - कोरोना कवच ट्रैकर ऐप का लॉन्च - पाएं संक्रमण से खतरे का डाटा

Saturday, 28 March 2020

हाल ही में भारत ने  लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण स्तर से अवगत कराने के लिए सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मिलकर COVID-19 ट्रैकर ऐप लॉन्च किया गया है।

इस app को Android  यूज़र्स Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।  इस app की मदद से आप ये जान सकेंगे के आप के ऊपर संक्रमण का कितना खतरा है तथा कैसे इस से बचा जा सके। फ़िलहाल तो ये app beta स्टेज पे हे और इसकी टेस्टिंग की जा रही है।

ये app अभी केवल Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध हे। यूज़र्स स्मार्टफोन डेटा और  लोकेशन की मदद से संक्रमण के स्तर को जान सकता हे। और अगर  यूज़र्स किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रहा है तो उसे अलर्ट कर दिया जाएगा।

इस app का मकसद  नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देना और डेटा जुटाना है।

कलर दिखायेगा आपका स्टेटस

  • बाकी डिटेल्स तथा लोकेशन के आधार पर कलर आपको संक्रमण की स्थिति बताएगा.
  • ग्रीन कलर - मतलब सब सही हे
  • ऑरेंज कलर - आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है
  • यलो कलर - क्वारंटीन होने का संकेत
  • रेड कल - आप इन्फेक्टेड हैं


इन सब सुविधाओं के लिए यूजर्स के डिवाइस में यह ऐप इंस्टॉल होना जरूरी है ।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Will the lockdown continue after 21 days? - Government sa...
NEXT POST
Corona lockdown effect - situation may be more serious t...