Watch LIVE: Amulya Mica Imperial Premium Laminates Collection Online Launch with Harbhajan Singh and Ar Premnath

person access_time2 01 September 2020

प्लाईवुड एंड लैमिनेट व्यापारी एसोसिएशन ऑफ इंदौर के नई कार्यकारणी के अधिकारीयों व सदस्यों का चुनावः प्लाईवुड एंड लैमिनेट व्यापारी एसोसिएशन ऑफ इंदौर के समय अवधि 2021-23 के लिए नई कार्यकारणी के अधिकारीयोंऔर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ इसमें 2 बार अध्यक्ष रह चुके नरेंद्र बाफना को फिर से अध्यक्ष चुना गया है। वे अभी अहिल्या चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री में सह सचिव के पद पर आसीन है।

प्लाईवुड एंड लैमिनेट व्यापारी एसोसिएशन ऑफ इंदौर के अन्य अधिकारीयों में नव निर्वाचित उपाध्यक्ष - बीएल  मारोठिया (बीआर मार्केटिंग), सचिव- सुमित लाठी (न्यू प्लाईवुड सेंटर); सह सचिव - मुर्तजा अलीजी (एचएएच मटका वाला); कोषाध्यक्ष- विनोद सेठी (जैन प्लाइवुड); सहकोषाध्यक्ष - मनोज सवानी (अनिल प्लाईवुड); कार्यकारिणी सदस्यों मेंः सतीश पटेल (पटेल पके वुड); अमृत पटेल (राघव सॉ मिल); मयंक पावेचा( पुखराज प्लाईवुड); कमलेश परतानी (अर्पित प्लाईवुड), संजय लोहिया (अभिषेक प्लाईवुड); प्रखर काबरा (स्तुति डेकोर) आदि शामिल हैं. मनोनीत सदस्यों में श्री जिनेन्द्र जैन (प्लाई प्लेनेट); श्री हरि राठी (राठी प्लाईवुड), चुनाव अधिकारी; श्री रवी वेद (रवि मार्केटिंग), श्री गोविन्द अग्रवाल(गोविंद प्लाईवुड), श्री बी.डी.पटेल (पैरामाउंट इंटरप्राइजेस), श्री अनिल अग्रवाल (पशुपति प्लाईवुड) आदि हैं।

भोपाल प्लाईवुड एन्ड हार्डवेयर एसोसिएशन की कार्यकारणी का गठनः एम् पी नगर स्थित एक निजी होटल में भोपाल प्लाईवुड एन्ड हार्डवेयरएसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें चेतन पटेल (अध्यक्ष) सीबी कल्याणी (कार्यकारिण् ाी अध्यक्ष) एमपी सिंह, हरकिशन निहलानी, कुबेर रेह्जा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही सचिव सुजीत नेमा, सह सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष संतोष बजाज, कोषाध्यक्ष पियूष पटेल, सांस्कृतिक व् प्रचार सचिव अनिल नरयानी एवं कार्यकारिणी सदस्य विनीत तिवारी, किशन क्वात्रा, हीरा कल्याणी, संजीव अरोरा, नलिन जैन, योगेश पटेल, लक्ष्मण तिलवानी, पियूष पटेल, एवं समन्वय समिति में कीर्ति पटेल, राजेश मोटवानी, सुरेश तनवानी, उमाशंकर सेवदा, संतोष परदासनी, अखिलेश गुप्ता, इस कार्यकारणी में शामिल किया गया है।

You may also like to read

shareShare article