बालाजी एक्शन ने डुप्लीकेट एचडीएचएमआर बोर्ड पर अंकुश लगाने के लिए उठाए सख्त कदम

Wednesday, 18 August 2021

एक्शन टेसा ने एक केम्पेन की शुरुआत की थी कि, ‘हर हरा बोर्ड, एचडीएचएमआर नहीं होता‘ क्योंकि कंपनी को मिली रिपोर्ट के अनुसार कुछ डीलर डुप्लिकेट मेटेरियल बेच रहे थे। कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि बाजार में ऐसे नकली उत्पाद, जो सस्ती और खराब गुणवत्ता की हैं, से जुड़ी कुछ रिपोर्टें मिली है, और वे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहे हैं। ग्राहकों को वास्तविक एचडीएचएमआर बोर्ड की पहचान करने के लिए उन्हें शिक्षित करना शुरू कर दिया है और वे ऐसे डीलरों को दंडित करने की भी योजना बना रहे हैं, जो इस तरह के अवैध कार्य में लिप्त हैं।

 

हाल ही में कंपनी के प्रतिनिधि ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से धारुहेड़ा, रेवाड़ी, हरियाणा में छापेमारी की। एक स्थानीय डीलर पर धारूहेड़ा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में वह डुप्लिकेट एक्शन टेसा एचडीएचएमआर बेचते हुए पकड़ा गया। जिसमें उसने हरे रंग के एमडीएफ बोर्ड पर एचडीएचएमआर के स्टिकर चिपकाए हुए पाए गए। कंपनी के अधिकारी के अनुसार, डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, और बाद में उसे स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि उपभोक्ताओं के बीच इसकी गुणवत्ता, आपूर्ति और जागरूकता के कारण एक्शन टेसा एचडीएचएमआर बोर्ड इस उत्पाद का पर्याय बन गया हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी लोकप्रियता बढ़ने से इस कैटेगरी में नकली सामान की सप्लाई होने लगी है। कंपनी का ओरिजनल एक्शन टेसाएचडीएचएमआर बोर्ड के बारे में ग्राहकों को शिक्षित करने केn प्रक्रिया जारी है। कंपनी ने यह भी बताया कि यदि इस तरह के कदाचार पर कड़ी नजर रहेगी। अगर फिर भी यह जारी रहती है तो वे स्थानीय पुलिस की मदद से इस तरह के और छापे कर सकती हैं।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Vidya Ply & Board Set Up New Plant for Calibrated Plywood...
NEXT POST
BALAJI ACTION BUILDWELL Takes Strict Major to Curb Duplic...