कच्चे माल की ऊँची लागत के कारण डोर 15 फीसदी महंगे हुए

Wednesday, 20 October 2021

डोर निर्माताओं ने तैयार दरवाजों की कीमतों में 12 से 15 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमत 1 सितंबर, 2021 से प्रभावी हो गई है। कल्पतरु डोर्स के श्री वीके पटेल ने कहा कि 1 सितंबर, 2021 से प्रभावी 12-15 फीसदी कीमत में संसोधन की घोषणा हमने पहले ही कर दी। हम आशा करते हैं कि सभी इस महीने के भीतर एक तारीख घोषित करेंगे, इससे हमें अपना मार्जिन बनाए रखने में मदद मिलेगी और यह हमारे उद्योग के हित में होगा।

वह आगे कहते हैं कि डोर बनाने के लिए कच्चे माल का आयात का हिस्सा (लगभग 70 फीसदी तक) काफी ज्यादा है, इसलिए आपूर्ति और कीमतों को प्रभावित करने वाली कई अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के कारण हम पर दबाव काफी ज्यादा है। कीमतों में वृद्धि को प्रभावित करने वाला एक कारक कंटेनर हैं, जिनकी उपलब्धता में अत्यधिक कमी है, और कंटेनर की कीमतों में 400 से 500 फीसदी की अविश्वसनीय वृद्धि हुई है; और इतने ज्यादा कीमत के बावजूद, उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो रही है, जिससेसप्लाई खतरे में पड़ता जा रहा है। हमारे कच्चे माल के आपूर्तिकर्ता द्वारा क्रेडिट मानदंडों को कड़ा करना, लगभग सभी कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के साथ दरवाजे बनाने में अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

 

डोरमैक के श्री जितेंद्र गोयल ने डोर निर्माताओं के फैसले का समर्थन किया और कहा कि हमें हर कच्चे माल की ऊंची कीमतों को देखते हुए तैयार दरवाजों की कीमतें बढ़ानी चाहिए। फेरोक बोर्ड्स लिमिटेड के श्री अशरफ एम ए का कहना है कि शिपमेंट के खर्च में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण सभी कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस समय बिंटुलु से कोचीन तक कंटेनर की लागत 700 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 3000 अमेरिकी डॉलर हो गई है। कंस्ट्रक्शन में उपयोग की जाने वाले अधिकांश मेटेरियल कीकीमतों में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। नतीजतन, अधिकांश ग्राहक दरवाजों की कीमतों में वृद्धि को लेकर सकारात्मक हैं क्योंकि कंस्ट्रक्शन में उपयोग की जाने वाली सभी मेटेरियल के रेट में वृद्धि से यह स्पष्ट है। मैं दरवाजे के उत्पादकों द्वारा सभी प्रकार के डोर की कीमतों को 15 फीसदी तक बढ़ाने के निर्णय से सहमत हूं।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Exclusive Furniture Designs Made With MDF
NEXT POST
Doors Costlier By 15% Due To High Raw Materials Cost