लेमिनेट में शिकायते बढ़ी, बाजार क्वालिटी के लिए परेशान

Monday, 25 April 2022

गर्मी के मौसम में बढ़ता तापमान लेमिनेट सेक्टर के लिए मुश्किल खडी कर रहा है। इसकी बजह घटिया क्वालिटी बताया जा रहा हैं। लेमिनेट निर्माता और व्यापारी कथित तौर पर विभिन्न साइटों से लेमिनेट शीट में दरार की बढ़ती शिकायतों से परेशान हैं। रिटेलर शीट में दरार की शिकायतों के साथ अपने-अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और कंपनी के प्रतिनिधियों को फोटो भेज रहे हैं।

यह मामला विशेष रूप से उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र मेंअक्सर देखे जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में तापमान पहले से ही 40 डिग्री से ज्यादा है और कुछ हिस्सों में 45 डिग्री से भी ज्यादा है। बढ़ते तापमान के साथ प्लाई रिपोर्टर को भी लेमिनेट शीट में दरार की तस्वीरों के साथ कई शिकायतें मिली हैं। डीलर और रिटेलर ने तस्वीरें और जानकारी साझा कर निर्माताओं से इस परेशानी को तुरंत हल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिक तापमान के कारण शीट फट रही हैं उन्हें लगता है कि उत्पाद बनाने में निम्न गुणवत्ता के रेजिन का उपयोग होने से ऐसा हो रहा है।

ग्राहकों से बार बार शिकायत मिलने से रिटेलर व्यापार करने में असहज महसूस कर रहे है, इसके बावजूद निर्माता और आपूर्तिकर्ता इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं और कई चेतावनियों के बावजूद समस्या को हल करने में कोई रूचि नहीं दिखाते। लखनऊ, गुरुग्राम, दिल्ली, पंजाब, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, लुधियाना, आदि से डीलरों ने प्लाई रिपोर्टर को तस्वीरें भेजी हैं और आगे की कार्रवाई और उत्पाद के गुणों में सुधार के लिए रिपोर्ट और वेबिनार के माध्यम से इन क्वालिटी इशू को उजागर करने की अपील की है।

प्लाई रिपोर्टर ने लैमिनेट मैनुफैक्चरिंग टेक्नीशियन से बात की, जो कहते हैं कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के  चलते हलके क्वालिटी वाले लेमिनेट में ऐसी समस्याएं प्रायः देखने को मिलती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रेजिनबनाते समय यूरिया का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाता है। बाजार और साइटों से प्राप्त रिपोर्ट इस बात कीपुष्टि करती है कि 0.8 मिमी, 0.72 मिमी, लाइनर आदि जैसे लो थिकनेस लेमिनेट शीट में इस तरह की शिकायतें देखे जा रहे हैं।

डीलरों/रिटेलरों की परेशानी यह है कि वे शिकायतों के कारण ग्राहकों से पेमेंट नहीं वसूल पा रहे हैं। इसलिए वे निर्माताओं से आगे आने और मामले को देखने के लिए कह रहे हैं। पीवीसी लेमिनेट कैटेगरी में भी एप्लीकेशन के बाद फर्नीचर पर बुलबुले बनने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस सेगमेंट के कई डीलरों ने भी प्लाई रिपोर्टर को तस्वीरें भेजी हैं और समस्या को हल करने के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाने को कहा है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Office & Readymade Furniture Helping Particle Boards Dema...
NEXT POST
Sharp Jump in Complaints in Laminates, Market Cry for Qua...